कोण्डागांव

जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में होगा नवीन राशन कार्ड का निर्माण
28-Jan-2022 9:34 PM
जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों में होगा नवीन राशन कार्ड का निर्माण

कोण्डागांव, 28 जनवरी। जिला अंतर्गत वर्तमान में 136320 राशनकार्ड प्रचलित है और छूटे हुए पात्र बीपीएल व एपीएल परिवारों का राशनकार्ड बनाने का कार्य अनवरत जारी है।

कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने कहा कि जनदर्शन में राशनकार्ड हितग्राहियों की भारी भीड़ को देखते हुए अक्टूबर 2021 से सभी स्थानीय निकायों, जनपद पंचायतों और नगरीय निकायों को नवीन राशनकार्ड निर्माण एवं नाम जोडऩे सहित अन्य कार्य करने हेतु पृथक-पृथक आईडी उपलब्ध करा दी गई है। जिससे जिले की आम जनता को राशनकार्ड संबंधी आवेदनों का निराकरण जनपद एवं नगरीय निकाय स्तर पर ही किए जा सकेंगे।

जिला खाद्य अधिकारी दिनेश्वर प्रसाद द्वारा कलेक्टर जनदर्शन में राशनकार्ड की मांग को लेकर कोण्डागांव  की आरती कोर्राम, चंादनी मरकाम, और चंदा पोयाम जिला कार्यालय पहुंची जिसके आवेदनों का परीक्षण में पाए गए कि आरती कोर्राम का नाम उसके माता-पिता के राशनकार्ड में पूर्व से जुड़ा है व चांदनी मरकाम और चंदा पोयाम के नाम से पूर्व से एपीएील राशनकार्ड जारी है।

उक्त तीनों महिलाओं आवेदन के संबंध में नियमानुसार नगरपालिका कोण्डागांव को विस्तृत जांच कर प्रतिवदेन प्रस्तुत करने का निर्देशित किए गए है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news