कोण्डागांव

पीडीएस का चावल व्यापारी को बेचा, 17 कट्टा जब्त
28-Jan-2022 9:35 PM
पीडीएस का चावल व्यापारी को बेचा, 17 कट्टा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 28 जनवरी।
ग्राम पंचायत लखापुरी के सेल्समेन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के 17 कट्टा चावल को व्यापारी को बेचे जाने पर खाद्य विभाग और पुलिस विभाग ने संयुक्त कार्रवाई की। टीम ने 17 कट्टा चावल जब्त किया।

ज्ञात हो कि लखापुरी में संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सेल्समेन द्वारा पीडीएस के चावल को अनुचित लाभ प्राप्त करने के उद्देश्य से व्यापारी को बेचे जा रहे थे। जिसका परिवहन करते समय सरपंच, उपसरपंच और ग्रामीणों ने पकड़ा व इसके संबंध में खाद्य एवं पुलिस विभाग को जानकारी दी गई, जिसके पश्चात् खाद्य और पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त रूप से जांच की गई। इसमें विक्रेता आशाराम सोरी ने स्वीकार करते हुए बताया कि उसके द्वारा 17 कट्टा चावल नवागांव के व्यापारी चितुराम को प्रति बोरा 650 रुपए की दर से बेचे जा रहे थे।

इस दौरान चावल को 25 जनवरी की रात 11 बजे विक्रेता आशाराम सोरी के घर से पिकअप वाहन क्रमांक 5 और  4420 में लोड कर ले जाया जा रहा था। इस दौरान विक्रेता आशाराम सोरी की स्वीकारोक्ति एवं जांच में पाए गए तथ्यों के आधार पर उक्त वाहनमय 17 कट्टा चावल जब्त किया गया। प्रकरण में सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2016 और आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अंतर्गत कार्रवाई व जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किए जाएंगे।

इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी नवीनचंद श्रीवास्तव, खाद्य निरीक्षक हितेश दास मानिकपुरी और मर्दापाल थाना प्रभारी गुलाब सिंह एवं खाद्य और पुलिस विभाग के संयुक्त कर्मचारी टीम ने कार्रवाई की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news