दन्तेवाड़ा

अंडे उत्पादन से रोजगार संग सुपोषण
30-Jan-2022 8:59 PM
अंडे उत्पादन से रोजगार संग सुपोषण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 28 जनवरी। मुख्यमंत्री सुपोषण संग स्वरोजगार योजनांतर्गत गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम पूना माड़ाकाल के तहत कलेक्टर दीपक सोनी के दिशा निर्देशन में विकासखंड गीदम के हितामेटा में  महिला स्वसहायता समूह की 30 दीदियों को ़चूजे वितरित किये गए। जिसमें प्रतिदिन बीवी 300 लेयर बर्ड्स के द्वारा लगभग 800 से 1000 अंडों का उत्पादन किया जा रहा है। जिन्हें आंगनबाड़ी केंद्रों, सुपोषण केंद्रों, रक्षित बटालियन केंद्रों एवं रिटेल दुकानों में 6 रुपये प्रति अंडा के दर से विक्रय कर महिलाओं द्वारा आय अर्जित की जा रही है।

महिला स्व-सहायता समूहों को न केवल आर्थिक लाभ हो रहा है बल्कि इसके साथ ही उपभोक्ताओं को प्रोटीन से भरपूर पोषण आहार भी मिल रहा है। लगभग 20-25 दिनों में ही स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने 60 से 70 हजार रूपये की आमदनी अर्जित की है।

 महिलाओं को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए मुख्यमंत्री सुपोषण संग स्वरोजगार एक अभिनव पहल है। जहाँ बेरोजगार दीदी, महिलाओं को स्व-रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। इससे स्थानीय आदिवासियों महिलाओं का जीवनस्तर सुधर रहा है, साथ ही उनके जीवन में नया बदलाव आ रहा है। वर्तमान में दंतेवाड़ा जिला विकास के नये आयाम को छू रहा है। साथ पूना माड़ाकाल दंतेवाड़ा का सपना साकार हो रहा है। जिले में मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की शुरुआत 24 जून 2019 को हुई। पूना दंतेवाड़ा माड़ाकाल अंतर्गत अण्डे का उत्पादन स्थानीय स्तर पर करते हुए इसके माध्यम से गरीब परिवारों का सशक्तिकरण का अभिनव प्रयास जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news