दन्तेवाड़ा

कारोबारी से साइबर ठगी, खाते से पौने 13 लाख पार
31-Jan-2022 10:39 PM
कारोबारी से साइबर ठगी, खाते से पौने 13 लाख पार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 31 जनवरी।
दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर में एक व्यापारी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है। केवाईसी अपडेट के नाम पर उसके खाते से पौने 13 लाख रुपए पार हो गए।

पुलिस के अनुसार थाना बचेली क्षेत्र में स्थानीय व्यापारी स्टार पेट्रोल पंप के मालिक कीर्ति कुमार चितालिया न्यू मार्केट बचेली निवासी हैं।  बुधवार 26 जनवरी को शाम लगभग चार बजे अज्ञात नंबर से कीर्ति के पास फोन आया व एक मैसेज आया था, जिसमें एसबीआई बचत खाते का केवाईसी अपडेट करने के लिए मोबाइल नम्बर से संपर्क करने लिखा था।

प्रार्थी ने उक्त नम्बर एसबीआई का सोचकर संपर्क करने पर अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर आधार कार्ड नंबर और ऑनलाइन बैंकिंग आईडी पूछा। उसके बाद कीर्ति चितालिया ने आरोपी को दो बार ओटीपी नंबर बता दिया। नंबर बताने के बाद आरोपी ने बात करते खाता अपडेट करने की बात कही। जिसके बाद से लेन-देन का मैसेज आना बंद हो गया। दूसरे दिन गुरुवार को पीडि़त शंका होने पर भारतीय स्टेट बैंक शाखा बचेली पहुंच कर अपने खाते का जानकारी ली तो मालूम हुआ कि लगभग 12,75,001 रुपए निकाल लिये गए।

बैंक में जानकारी लेने पर पता चला कि 26 जनवरी को कोटक बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 3,00,000/- एचडीएफसी  बैंक के खाता में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 2,00001/- दूसरे दिन शुक्रवार को एचडीएफसी बैंक के खाता नंबर में आरटीजीएस के माध्यम से रूपये 4,75,000/- एवं 3,00,000/- का ट्रांसफर किया गया है। अज्ञात व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने के नाम पर कुल रूपये 12 लाख 75 हजार 1 रु. प्रार्थी कीर्ति के खाते से चार बार खातों में ट्रांसफर कर धोखाधड़ी किया है।

बैंक भी लगातार अपने ग्राहकों से सतर्क रहने करता है अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बैंक खाते मोबाइल आदि पर ओटीपी शेयर न करें, यदि आवश्यक हो तो शेयर करने से पहले अंग्रेजी में आये मैसेजेस को ध्यान से पढ़े। बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले ने कहा कि ऑनलाईन ठगी के मामले के बीच लोगों को जागरूक रहने की आवश्यकता है। बैंक संबंधी किसी मैसेज या कॉल पर जल्दी भरोसा न करें।

इस मामले में पीडि़त द्वारा खाते का संचालन मोबाइल नंबर बदलने के लिए आये ओटीपी मैसेज को ध्यान से नहीं पढ़ा, जल्दबाजी की, जिसके चलते आरोपी ने आसानी से ठगी को अंजाम दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news