दन्तेवाड़ा

रेत -मुरम का अवैध परिवहन, 5 गाडिय़ां जब्त
31-Jan-2022 10:44 PM
रेत -मुरम का अवैध परिवहन, 5 गाडिय़ां जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 31 जनवरी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सख्त निर्देश के बाद रेत-मुरूम का अवैध परिवहन कर रही 5 गाडिय़ों को जब्त किया गया है।

कलेक्टर दीपक सोनी द्वारा गठित टास्क फोर्स समिति द्वारा 29 जनवरी को तहसील दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बालूद का औचक निरीक्षण किया गया।  निरीक्षण में गौण खनिज साधारण रेत का अवैध रूप से ग्राम बालूद बालेपारा में राधा भास्कर के द्वारा अवैध भण्डारण किया जाना पाया गया। जिसे छ.ग. खनिज (खनन, परिवहन तथा भण्डारण) नियम 2009 के तहत जब्ती की कार्यवाही की जाकर भण्डारित खनिज संबंधित नोटिस जारी किया गया एवं तुमनार क्षेत्र में बिना अभिवहन पास के अवैध रूप से खनिज मुरूम का परिवहन कर रहे।


 हाईवा को जब्त कर एवं आंवराभाटा में अवैध रेत परिवहन कर रहे 4 वाहनों को सुरक्षा की दृष्टि से कार्यालय कलेक्टर के परिसर में रखा गया है।   उपरोक्तानुसार वाहनों को खनिज साधारण रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारण जब्त कर वाहन मालिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news