दन्तेवाड़ा

मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन किरंदुल ने सीएमडी को सौपा ज्ञापन
04-Feb-2022 10:28 PM
मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन किरंदुल ने सीएमडी को सौपा ज्ञापन

परियोजना व नगर हित से संबंधित मंागे शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली/किरंदुल, 4 फरवरी।
एनएमडीसी के सीएमडी सुमित देब के किंरदुल आगमन पर शुक्रवार को मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन शाखा किंरदुल ने परियोजना के कर्मचारियों एवं नगर परिवार के हित में ज्ञापन सौपा गया।

30 बिंदुओं की इस मंाग पत्र में एनएमडीसी के विभिन्न विभागों में कर्मचारियों के रिक्त पदों में स्थायी भर्ती शीघ्र करने, स्थानीय अस्पताल में चिकित्सको, स्टॉफ के भर्ती, निजीकरण बंद करने, अस्पताल में मशीने उपलब्ध कराने, परियेाजना में मशीनों, कल पुर्जो, औजारों, उपकरणों की कमी को दूर किया जाये, जगदलपुर स्थित चिकित्सा महाविद्यालय में एनएमडीसी कर्मचारियों के ब्च्चों के लिए पहले की तरह 5 सीटे आरक्षित करने, किरंदुल से हैदराबाद तक रेल सुविध विस्तार करने, किरंदुल नगर के बस स्टैंड का विस्तारीकरण करने, छग राज्य स्थापना दिवस पर एनएमडीसी में सामान्य अवकाश दिवस घोषित करने, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में मूलभूत सुविधाएॅ उपलब्घ कराने, एनएमडीसी भर्ती में स्थानीय बेरोजगरों को प्राथमिकता देने, कर्मचारियों केा यूनिफार्म प्रदाय, कर्मियो के पदोन्नति हेतु एलओपी पुनरीक्षण किया जाये, मास्टर हेल्थ चेक-अप की सुविधा छत्तीसगढ़ के एनएमडीसी से अनुबंधित अस्पतालों में भी उपलब्ध कराने, केन्द्रीय विद्यालय एवं डी.ए.व्ही. पब्लिक स्कूल में कार्यरत स्टॉफ के लिए आवासीय कॉलोनी बनवाने, परियोजना के समस्त कर्मचारियों द्वारा कोरोना काल में योगदान देखते हुए प्रोत्साहन राशि रू. 25000 प्रति कर्मचारी को प्रदान करने सहित अन्य मंागे शामिल है।  इस दौरान यूनियन के अध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप, सचिव एके सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सुरेश गुप्ता, सुनील ठाकुर, राकेश लाल, राजेन्द्र यादव, ओम कुमार साहू,  दुर्गा प्रसाद, अरविंद गुप्ता, अनुपमा भद्रा, सैयद जिया उल हसन सहित यूनियन के पदाधिकारी गण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news