दन्तेवाड़ा

तीन नक्सलियों का समर्पण
05-Feb-2022 10:08 PM
तीन नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 5 फरवरी।
दंतेवाड़ा में पुलिस की सफल पहल घर वापस आइए अभियान को शनिवार को एक बड़ी कामयाबी हासिल की। नक्सली संगठन डीएकेएमएस अध्यक्ष के साथ दो नक्सलियों ने पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी और पुलिस उपमहानिरीक्षक, सीआरपीएफ विनय कुमार के समक्ष घर वापसी की।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत डीएकेएमएस अध्यक्ष मंगड़ू उर्फ मंगल सोड़ी, उम्र 35 वर्ष ने नक्सलियों की खोखली विचारधारा से त्रस्त होकर आत्मसमर्पण किया।उक्त नक्सली लीडर अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली गांव का निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रूपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इसी कड़ी में मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत अरनपुर थाना के सुक्का उर्फ केदार मंडावी, उम्र 36 वर्ष ने भी घर वापसी की। उक्त लीडर नक्सली संगठन में डीएकेएमएस.सदस्य के तौर पर कार्यरत था। केदार नक्सली विचारधारा के प्रचार-प्रसार में संलग्न था। मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत मिलिशिया सदस्य जोगा मडक़ाम, उम्र 39 वर्ष नें भी घर वापसी की। जोगा अरनपुर थाना अंतर्गत पोटाली गांव का निवासी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news