दन्तेवाड़ा

स्कूल के 1988 बैच के छात्रों का सम्मेलन, यादों को किया ताजा
07-Feb-2022 8:38 PM
स्कूल के 1988 बैच के छात्रों का सम्मेलन, यादों को किया ताजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 7 फरवरी।
राजिम के नवापारा स्कूल के वर्ष 1988 बैच के छात्रों और शिक्षकों, स्टाफ का गत दिनों पारिवारिक सम्मलेन आयोजित हुआ, जिसमें धमतरी व प्रदेश के अन्य जिलों में कार्यरत व निवासरत छात्र शामिल हुए। जिसमें दंतेवाड़ा जिला के बचेली नगर के निवासी ओम प्रकाश साहू भी शिरकत किये।
 
ओपी साहू ने बताया कि रायपुर के निजी होटल में हरिद्वार 88 कुंभ-2 सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार 1988 में उत्तीर्ण छात्र, शिक्षक व अन्य स्टाफ शामिल हुए। अतिथियों का अक्षत, कुमकुम, तिलक, गुलाब की पंखुडिय़ो से स्वागत किया गया।

 कार्यक्रम में प्रोजेक्टर के माध्यम ये पीपीटी, स्लाईडो, डॉक्यूमेंट्री सहित दृश्य श्रव्य डिजिटल मोड में तत्कालीन स्मृतियों सहित विद्यालय की गौरव गाथा को प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर सदस्यों एवं उनके परिजनों द्वारा छत्तीसगढ़ी गीतों की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम में गुरूओं, नॉच टीचिंग स्टाफ का श्रीफल, शाल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। साथ ही इस बैच के छात्र व उनके पारिवारिक सदस्यों का सम्मान भी किया गया।

बचेली के ओमप्रकाश साहू नवापारा स्कूल के 88 बैच के छात्र थे, अब एनएमडीसी बचेली में खनन सहायक महाप्रबंधक के पद पर कार्यरत हंै। उन्होंने बताया कि वर्ष 2013 में कुंभ-1 के नाम से गुरू शिष्य पारिवारिक सम्मेलन एवं गुरूमाताओं सहित गुरूओं के सम्मान का पहला कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस बार 8 वर्ष के बाद कुंभ-2 का आयोजन किया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news