सुकमा

स्टेडियम में अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण
08-Feb-2022 4:05 PM
स्टेडियम में अफसरों व जनप्रतिनिधियों ने किया पौधारोपण

15 वर्षों बाद खेल मैदान के जीर्णोद्धार से खिलाडिय़ों में उत्साह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दोरनापाल, 8 फरवरी। जिले के दोरनापाल खेल मैदान के जीर्णोद्धार से जल्द ही जिले का सबसे सुंदर व खेल के उपयुक्त खेल मैदान बनकर तैयार हो जाएगा, जिसे देख खिलाडिय़ों व खेल प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। साथ ही मैदान को और भी सुंदर व आकर्षक दिखने के लिए दोरनापाल खेल मैदान पौधारोपण किया गया, जिसमें दोरनापाल के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, खिलाड़ी व खेलप्रेमियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया, साथ ही दोरनापाल खेल मैदान के बनते स्वरूप को देखकर तारीफ भी की। सभी ने कहा कि जब यह मैदान पूर्णरूप से बनकर तैयार हो जाएगा तो यकीनन जिले का सबसे अच्छा मैदान साबित होगा और दोरनापाल में रह रहे अंदरूनी क्षेत्रों के खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच प्रदान करेगा।

प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय ने कहा कि जल्द ही राज्य स्तर के प्रशिक्षकों के द्वारा 15 दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन होगा।

लगभग 15 वर्षों से खेल मैदान में एक साथ दो हेलीपैड बन जाने से यहां का खेल पूरी तरह से ठप हो गया था, जिसके जीर्णोद्धार की मांग अब पूरी हुई और अब हेलीपैड हटने के साथ ही मैदान का जीर्णोद्धार भी हो रहा है। जिसके बाद रोज आसपास के दर्जनों खिलाड़ी मैदान देखने पहुंच रहे हंै और सभी यहां जल्द ही खेल की गतिविधियां शुरू हो, कहते नजर आए। साथ ही जिले के पड़ोसी राज्य ओडिशा के भी खिलाड़ी मैदान देखने पहुच रहे हंै। दोरनापाल के जनप्रतिनिधियों ने भी खेल मैदान को देख काफी खुशी जाहिर की।

जल्द राज्य प्रशिक्षकों के द्वारा 15 दिनी प्रशिक्षण -दुर्गेश

खेल मैदान से हेलीपैड हटवाने में मुख्य भूमिका प्रदेश युवा कांग्रेस के महासचिव दुर्गेश राय की रही, जिन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व उद्योग मंत्री कवासी लखमा को इस समस्या के बारे में अवगत कराते हुए हेलीपैड को हटवाने में अहम भूमिका निभाई। अब उन्होंने मैदान कार्य पूरा होते ही राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा 15 दिवसीय क्रिकेट प्रशिक्षण कराने की बात कही, साथ कहा कि दोरनापाल में प्रशिक्षण के आयोजन से नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को भी सीखने का बेहतर मौका मिलेगा। प्रशिक्षकों से भी सम्पर्क होने की बात कही व सभी खेल के प्रति रुचि रखने वाले युवाओं को सम्पर्क करने की बात कही

दोरनापाल खेल मैदान से जिले के खेल को मिलेगी नई ऊर्जा-  एसडीओपी

पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचे दोरनापाल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी निशांत पाठक ने कहा कि दोरनापाल में इतना अच्छा खेल मैदान का निर्माण हो रहा है तो आने वाले समय मे यहां से बेहतर खिलाड़ी भी निकलेंगे, जो कि क्षेत्र और अपने जिले का नाम रोशन करेंगे। दोरनापाल में खेल मैदान की सख्त आवश्यकता थी जो अब पूरी होती दिखाई दे रही है

खेल मैदान को और भी सुविधाएं करवाई जाएगी मुहैया -नपं अध्यक्ष

   पौधारोपण कार्यक्रम में पहुंचीं दोरनापाल नगर  पंचायत बबिता मंडावी ने कहा कि नगर में काफी सुंदर मैदान बनकर तैयार हो रहा है और बेहतर करने के लिए हम आगे और भी कार्य करेंगे। अभी  मैदान में एक बोर व लाइट की व्यवस्था कराया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news