नारायणपुर

एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार
12-Feb-2022 9:03 PM
एक लाख का ईनामी नक्सली गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 12 फरवरी।
आज पुलिस ने ओरछा एलओएस कमांडर दीपक पल्लो के ख़ास और एक लाख रुपये का ईनामी नक्सली, मिलिशिया कमांडर सोमारू पोडिय़ाम ऊफऱ् बली पोडिय़ाम को गिरफ़्तार किया है। गिरफ़्तार नक्सली 10 साल से भठबेड़ा मिलिशिया कमांडर है। कई नक्सल हिंसा में शामिल था।

पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि भठबेड़ा मिलिशिया कमांडर सोमारू पोडिय़ाम ऊफऱ् बली पोडिय़ाम अपने घर भठबेड़ा आया है। एसपी ने सूचना पर शुक्रवार की देर शाम डीआरजी टीम को ओरछा से रवाना किया था।

शनिवार को डीआरजी टीम सोमारू पोडिय़ाम के घर की घेराबंदी करने जा रही थी। इसी दौरान एक आदमी घने जंगलों में छिपते हुए भागने का प्रयास कर रहा था। संदेह के आधार पर डीआरजी जवानों ने पकडक़र नाम पूछा तो ये ग्रामीण होने की बात कहकर टालमटोल कर रहा था। जिससे पूर्व में नक्सली संगठन में काम कर चुके जवानों द्वारा उसकी पहचान की गई तथा उसे उसके नाम से पुकारने पर उसने अपना नाम सोमारू पोडिय़ाम होना स्वीकार किया।

पूछताछ करने पर सोमारू पोडिय़ाम ने खुद को मिलिशिया कमांडर बताते हुए कई नक्सल अपराध में शामिल होना बताया, जिसमें 2016 में इकुल, बीजापुर में डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त पार्टी के साथ मुठभेड़ में शामिल होना,  2019 में भठबेडा के जंगल मे डीआरजी और एसटीएफ की संयुक्त टीम के साथ मुठभेड़ में शामिल होना, जिसमें एसटीएफ के एक जवान घायल हुआ था,  2020 में गोदाड़ी के पास पुलिस पार्टी से मुठभेड़ में शामिल होना, जिसमें जवान संतु राम वड्डे शहीद हुए, में शामिल होना कबूल किया। उसके बाद डीआरजी नारायणपुर द्वारा मिलिशिया कमांडर सोमारू पोडिय़ाम ऊफऱ् बली पोडिय़ाम को गिरफ़्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि मिलिशिया कमांडर सोमारू पोडिय़ाम ऊफऱ् बली पोडिय़ाम नक्सली कमांडर पाली के कहने पर वर्ष 2006 (13 साल की उम्र) में लखमु वेट्टी और कोपा कोयाम के साथ नक्सलियों की बाल संघ में शामिल हुआ तथा बाद में कृषि शाखा आलबेड़ा में काम किया। उसके बाद वर्ष 2009 में नक्सली कमांडर दीपक पल्लो ने इसे भठबेड़ा मिलिशिया में शामिल किया और इसके कार्य से प्रभावित होकर लगभग छ: महीने के भीतर 2009 में ही मोटू कोर्राम को हटाकर इसे भठबेड़ा मिलिशिया कमांडर बना दिया। सोमारू पोयाम नक्सली संगठन में 12 बोर बंदूक रखता था।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news