कवर्धा

यात्री बस पलटी, एक मौत, 15 घायल
14-Feb-2022 5:02 PM
यात्री बस पलटी, एक मौत, 15 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 फरवरी।
आज सुबह कबीरधाम जिले की कुई कुकदुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल बजाग अमरकंटक रोड में ग्राम भेलकी से कुछ किलोमीटर दूर लखनऊ से बेमेतरा वापस आ रही अधचरा हनुमंत खोल में यात्रियों से भरी बस के पलटने से एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

कुई कुकदुर थाना प्रभारी मुकेश सोम ने बताया कि पक्षीराज ट्रैवल्स की बस जो कि लखनऊ से नवागढ़ बेमेतरा की ओर आ रही थी वापस आते वक्त सुबह 7.30 से 8 के दरमियान हनुमंत खोल अधचरा मोड़ के पास यात्रियों से भरी बस  अचानक तेज गति होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे बस में ही दबकर एक पुरुष सवारी हरीश चंद्र निषाद पिता विजय निषाद खपरी बार डेरा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा निवासी व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं बस में सवार 15 लोग घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस बल घटनास्थल के लिए रवाना हुई और पहुंचकर 108 व अन्य वाहनों की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई। श्री सोम ने बताया कि घटना पर मर्ग कायम कर अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि तेज गति व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने से यह हादसा हुआ है।

गौरतलब है कि कुई कुकदुर मार्ग पर अक्सर दुर्घटनाएं घटती रहती है, 15 से 20 किलोमीटर तक  लंबी घाटी होने वह तेज ढलान व चढ़ाई के चलते व वाहन चालकों द्वारा अनियंत्रित गति से वाहन चलाने के फल स्वरुप आए दिन इन क्षेत्रों में छोटी बड़ी दुर्घटनाएं घटती रहती है। ताजा मामले में भी ऐसा ही हुआ है, ड्राइवर द्वारा नींद आने पर गाड़ी को हेल्पर को चलाने दे दिया गया, जिससे वह तेज गति से वाहन को लापरवाही पूर्वक चलाते घाटी होने के चलते बस को नियंत्रित नहीं कर पाया और बस पलट गई गनीमत है कि घटना से एक ही व्यक्ति की हताहत होने की खबर आई है। सडक़ के एक और गहरी खाई है घाटी और घटनास्थल को देखने से ज्ञात होता है कि एक बड़ी दुर्घटना घटते घटते रह गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news