सुकमा

सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को दिये सामान, स्वास्थ्य शिविर भी
17-Feb-2022 4:06 PM
सिविक एक्शन प्रोग्राम में ग्रामीणों को दिये सामान, स्वास्थ्य शिविर भी

सीआरपीएफ आपके सुख-दुख का साथी है-पी.मनोज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छिंदगढ़ (सुकमा ), 17 फरवरी।
सी/227वीं वाहिनी केरिपुबल कोयलाभट्टी तोंगपाल जिला सुकमा में नागरिक कार्ययोजना का आयोजन किया गया, जिसमें हमीरगढ़ , जैमेंर कावराकोपा, पालेम एवं सघुनघाट के ग्रामवासियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित कमांडेंट पी. मनोज कुमार के द्वारा तीन पंचायत के लगभग 400 ग्रामीणों को मच्छरदानी, रेडियो , पानी का डेक्चा, कढ़ाही , सोलर लाइट एवं टिन सीट का वितरण किया गया।

मनोज ने कहा कि हम आपके सुख-दु:ख के साथी हैं, आपके साथ मिलकर आपके क्षेत्र का विकास करना चाहते हैं। इस क्षेत्र में शिक्षा के अभाव में ग्रामीण अपनी समस्याओं को कहां पहुंचाना है नहीं जानते, हम आपकी आवाज बनना चाहते हैं, आपसे जुडऩा चाहते है।

कार्यक्रम को टूआईसी ओम जी शुक्ला ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आपके चेहरे की मुस्कान देखकर हमें आनंद आ रहा है, जिसका उल्लेख करना बहुत ही मुश्किल है।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामीणों ने अपना चेकअप करवाया व लगभग 200 ग्रामीणों को चर्मरोग, बुखार, दर्द की शिकायत थी, जिन्हें तत्काल उपचार कर निशुल्क दवाइयां दी गई।  इस नागरिक कार्य योजना में ग्रामवासियों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया और ग्रामवासियों द्वारा केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल की सराहना भी की गई ।

इस अवसर पर वाहिनी प्रमुख  पी . मनोज कुमार (कमाण्डेन्ट) के अलावा  ओम जी शुक्ला , द्वितीय (कमान अधिकारी )स्टेंजिन शाक्या (द्वितीय कमान अधिकारी)  बृजमोहन राठौर ( उप कमांडेंट )  राकेश कुमार शर्मा ( कम्पनी कमाण्डर सी / 227 ) , दुष्यंत कुमार ( सहा. कमा. ) ,  नितिन जैल्दी ( मुख्य चिकित्सा अधिकारी) मो. नाजिल (चिकित्सा अधिकारी)  महेंद्र जैसवाल ( चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल),  विजय पटेल ( थाना प्रभारी तोंगपाल) एवं  गुरबचन सिंह ( फोरस्टर तोंगपाल ) व आसपास गाँव के सभी सरपंच, पंच तथा अन्य सभी जवान उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news