जान्जगीर-चाम्पा

सामान्य सभा की बैठक में निर्णय, दैवेभो कर्मियों का स्थानांतरण यथावत रखा जाए
20-Feb-2022 4:05 PM
सामान्य सभा की बैठक में निर्णय, दैवेभो कर्मियों का स्थानांतरण यथावत रखा जाए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 20 फरवरी
। जिला पंचायत अध्यक्ष यनिता यशवंत चंद्रा की अध्यक्षता में बुधवार को जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न एजेंडा पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य एवं जिपं सीईओ गजेंद्र सिंह ठाकुर मौजूद रहे।

बैठक में पूर्व बैठक का पालन प्रतिवेदन पर की गई कार्यवाही से सदन को अवगत कराया गया। इसके बाद सिलसिलेवार प्रस्तावों पर चर्चा की गई। सामान्य प्रशासन समिति एवं स्थायी समिति के सचिवों के द्वारा की गई कार्रवाई से सदन को अवगत कराया गया। एकल हस्ताक्षर के संबंध में सदस्यों को बताया गया। महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से किये जा रहे निर्माण कार्यों से अवगत कराया। 2021-22 में स्वीकृत किये गये फोकस कार्यों की जानकारी उपलब्ध कराई गई।

शिक्षा विभाग के एजेंडे पर चर्चा करते हुए अनुदान प्राप्त विद्यालय सरस्वती उमावि गोधना में शिक्षक व अन्य स्टाफ के भर्ती के संबंध में चर्चा करते हुए सदस्यों को जानकारी दी गई। सदस्यों को भर्ती नियम, भर्ती आदेश, विज्ञापन, शैक्षणिक अर्हता, पात्र अपात्र सूची, गठित समिति सदस्यों के नाम आदि की जानकारी दी गई। आदिम जाति विभाग के छात्रावास, आश्रमों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी के किये गये स्थानांतरण को लेकर सदस्यों ने जानकारी ली।

सदस्यों ने कहा कि जिन वेतनभोगियों का स्थानांतरण किया गया है उन्हें वापस यथावत रखा जाए। मुख्यमंत्री आंतरिक विद्युतीकरण की जानकारी दी गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत सामुदायिक शौचालय एवं ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन की जानकारी सदस्यों को दी गई। सदस्यों ने कहा कि ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन के माध्यम से जो रिक्शा के द्वारा कचरा कलेक्शन किया जा रहा है, उसमें महिला समूहों की सहभागिता को बढ़ाया जाए। ग्राम पंचायत हेडसपुर, बक्सरा, केराकछार विकासखण्ड बलौदा के किसानों की भूमि अधिग्रहण सारडा कंपनी के संबंध में चर्चा की गई।

 खाद्य विभाग के माध्यम से राशन कार्ड बनाये जाने की जानकारी ली गई, इस दौरान सदस्यों ने कहा कि ग्रामीणों के राशन कार्ड को नियमानुसार सरलता से बनाया जाए, ताकि उन्हें भटकना न पड़े। महिला बाल विकास विभाग के एजेंडे पर चर्चा करते हुए सदस्यों ने आंगनबाड़ी केन्द्रों में किये जा रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। इसके अलावा पोषण आहार की स्थिति से अवगत कराया गया।

सदस्यों ने जिले के जनपद पंचायतवार आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से दी जाने वाले सुविधाओं की जानकारी हितग्राहीवार उपलब्ध कराने कहा। इसके अलावा बैठक में जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। सहकारिता विभाग, उद्योग एवं पर्यावरण विभाग, वन विभाग, 15 वें वित्त योजना के अंतर्गत आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में सदस्यों ने कहा सभी विभागों द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्यों को ससम्मान बुलाया जाए और निर्माण कार्यों के शिलालेखों में उनके नाम को भी डालने का प्रस्ताव पास किया।

बैठक में कुसुम कमल किशोर साव, लखनलाल साहू,  गणेशराम साहू,  धरमलाल भारद्वाज,  शिवकुमारी रात्रे,  दिलेश्वर साहू,  राजकुमार साहू,  सुष्मिता सुमित प्रताप सिंह, इंजी प्रदीप पाटले,  उमा राजेन्द्र राठौर,  जयाकांता हरिशंकर राठौर, इंद्रा राजेश लहरे, गगन जयपुरिया, विद्या सिदार, हरिप्रिया रूपेश वर्मा, साक्षी युगल किशोर बंजारे, टिकेश्वर सिंह गबेल,  रामबाई सिदार,  कविता चंद्रकुमार पटेल, विधायक प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष नवागढ़ प्रीति देवी सिंह, मालखरौदा अध्यक्ष लकेश्वरी देवी लहरे सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

कराया गया। बैठक में उपाध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, स्थाई समिति सभापति राजकुमार साहू, गणेशराम साहू, कुसुम कमल किशोर साव, जयाकांता हरिशंकर राठौर, शिवकुमारी रात्रे, विद्या सिदार, गगन जयपुरिया,  धरमलाल भारद्वाज सहित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news