कांकेर

मनरेगा स्थल पहुंचकर लगाए कोरोना टीका
22-Feb-2022 10:08 PM
मनरेगा स्थल पहुंचकर लगाए कोरोना टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 22 फरवरी। 
जिला को शतप्रतिशत कोरोना टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम बनाकर महा अभियान को सफल बनाने हेतु घर-घर पहुंचकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशन में टीकाकरण दलो द्वारा पहुंच विहीन क्षेत्र में भी जाकर लोगों को प्रेरित करते हुए कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है।

जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विश्वास कुमार ने बताया कि महाअभियान को सफल बनाने के लिए भानुप्रतापपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम सेलेगांव, घोटिया, मुंगवाल, भोडिया और बांसकुण्ड के महात्मागांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना चलाये जा रहे स्थलों में टीकाकरण दलों द्वारा पहुंचकर लोगों को टीकाकरण किया जा रहा है। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड में टीकाकरण के लिए 119 दल गठित किया गया है, जिनके द्वारा गत 16 फरवरी को महाअभियान के दिवस 02 हजार 319 लोगों का टीकाकरण किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news