जान्जगीर-चाम्पा

स्कूली बच्चों रंगोली से दिया जल संरक्षण का संदेश
27-Feb-2022 4:50 PM
स्कूली बच्चों रंगोली से दिया जल संरक्षण का संदेश

प्रभारी सचिव ने नवागढ़, बलौदा विकासखंड के गांवों में जल जीवन मिशन के कार्यों का  लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 27 फरवरी।
प्रदेश के गृह एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सचिव तथा जिले के प्रभारी श्री धनंजय देवांगन शुक्रवार को जिले में जल जीवन मिशन के कार्यों का मैदानी जायजा लिया। उन्होंने एकल ग्राम योजना व रेट्रोफिटिंग के तहत कार्यों का निरीक्षण किया।

जिले के विकासखंड नवागढ़ अंतर्गत ग्राम धनेली व भड़ेसर तथा बलौदा विकासखंड अंतर्गत ग्राम मड़वा एवं कुदरी, घुटिया गए। ग्राम धनेली में पानी टंकी का निरीक्षण, शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग वाटर का जायजा लिए। ग्राम में हर घर जल की स्थिति को घर-घर जाकर देखा। उन्होंने ग्राम के अन्तिम छोर तक पानी पहुंच रहा है कि नहीं, इसका जायजा लिया। ग्राम भड़ेसर में जल जीवन मिशन के प्रगतिरत कार्य का निरीक्षण किए। इसी प्रकार ग्राम मड़वा में जल जीवन मिशन के तहत कार्य का अवलोकन किया और पाइप का निरीक्षण किया। उन्होंने ठेकेदार के स्टोर का भी निरीक्षण किया। श्री देवांगन ने ग्राम कुदरी घुटिया में हर घर और ग्राम के अन्तिम छोर तक पानी पहुंच रहा है कि नहीं यह देखा। प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोकसभा स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से कहा कि वह समय से पहले कार्य को पूरा करने का लक्ष्य लेकर चलें, अन्तिम समय का इंतजार न करें।

प्रभारी सचिव श्री धनंजय देवांगन शुक्रवार को  जल जीवन मिशन के कार्यों के निरीक्षण के दौरान  जिले के नवागढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम धनेली के स्कूल प्रांगण में  जल जीवन मिशन के तहत आयोजित जन जागरूकता कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने स्कूली बच्चों, ग्रामीणों से जल जीवन मिशन के बारे में चर्चा की। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि स्कूल में पानी के लिए नल लगा है। उसका सुरक्षित उपयोग करें ताकि वह टूटने न पाए।  उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत लोगों को गुणवत्तायुक्त पानी मिलेगा। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के लिए जल जीवन मिशन का संदेश देते रंगोली, ड्राइंग व पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों, महिलाओं के लिए जल संरक्षण को लेकर एक प्रतिस्पर्धा रखी गई। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जल जीवन मिशन के बारे में ग्रामीणों को समझाईश दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news