नारायणपुर

विधायक चंदन ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा
27-Feb-2022 9:19 PM
विधायक चंदन ने बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 फरवरी।
छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं विधायक चन्दन कश्यप ने राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत आज जिला अस्पताल में बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक पिलाई। उन्होंने मनस्वणी जैन एवं भुनेश्वरी को पोलियो की दवा पिलाई।

इस अवसर पर उन्होंने अभिभावकों से 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अनिवार्य रूप से पल्स पोलियो की खुराक पिलाने की अपील की।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पुजारी महिंग ने बताया कि राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत जिले में 0 से 05 वर्ष आयु समूह के 19 हजार 283 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि 27 फरवरी को टीम द्वारा बूथ लेबल पर 28 फरवरी एवं 1 मार्च को अभियान के दौरान छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news