सुकमा

आदर्श विद्यालय का शैक्षणिक स्तर उत्तम होना चाहिए-वसीम
01-Mar-2022 8:07 PM
आदर्श विद्यालय का शैक्षणिक स्तर उत्तम होना चाहिए-वसीम

छिंदगढ़, 1 मार्च। छिंदगढ़ विकासखण्ड में आदर्श विद्यालय के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन पोटाकेबिन रोकेल में किया गया। कार्यशाला में विकासखण्ड के समस्त संकुल समन्वयक एवं प्रत्येक संकुल से चयनित एक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक को आमंत्रित किया गया।

एक आदर्श विद्यालय कैसा होना चाहिए, इस संबंध में बीआरसी वसीम खान ने अपने संबोधन में कहा कि शाला में दर्ज सभी बच्चों की प्रतिदिन शतप्रतिशत उपस्थिति, विद्यालय भवन की साफ सफाई, मूलभूत सुविधाएं, जैसे पेयजल, स्वच्छ शौचालय तथा शाला प्रबन्धन समिति की नियमित बैठक एवं सबसे मूल कार्य शाला की शैक्षणिक स्तर उत्तम होना चाहिये। कार्यशाला में नीति आयोग सदस्यों काजल, योगिता एवं मुस्तफिजुर रहमान द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्य से उपस्थित शिक्षकों एवं संकुल समन्वयकों का ग्रुप के माध्यम गतिविधि कर समझाया गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news