कवर्धा

वाहनों में भिड़ंत, 3 घायल
04-Mar-2022 4:09 PM
वाहनों में भिड़ंत, 3 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 4 मार्च।
नगर पंचायत क्षेत्र में पंजाब नेशनल बैंक के पास एनएच में देर रात 2.30 से 3 बजे के दरमियान मटर भरकर रायपुर से जबलपुर की ओर आ रही स्वराज माजदा पिकअप क्रमांक एम पी 20 जी ए 8810 व 12 चक्का ट्रक क्रमांक सी जी 04 एम पी 8176 में जबरदस्त भिड़ंत हो जाने से तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मटर से भरी माजदा ट्रक को  टक्कर मारने के बाद लगभग एक राउंड सडक़ में घूमकर खड़ी हो गई थी। हादसे में मटर से भरी पिकअप के सामने का हिस्सा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है  तथा ट्रक के सामने के दोनों पहिये अंदर घुस गया है व सामने का हिस्सा काफी अंदर तक धंस गया है।

घटना के बाद दोनों वाहनों के चालक फंसे रहे, जिसे डायल 112, स्थानीय पुलिस व जेसीबी की मदद से निकाला गया और उन्हें इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया। घटना के विषय में डायल 112 के आरक्षक राजेंद्र सोनवानी जावेद खान ओम प्रकाश  व भानू टण्डन  ने बताया कि दोनों गाडिय़ों की भिड़ंत होने पर जोरदार आवाज आएगी डायल112 की टीम घटना के वक्त घटनास्थल से महज 100 मीटर दूर चौक पर ही खड़ी थी, दोनों वाहन घटनास्थल पर पहुंच गश्ती दल को सूचना दी। सूचना मिलते ही बोड़ला टीआई रमाकांत तिवारी रात्रि गश्त में कवर्धा गये हुए थे,  तत्काल समस्त दल बल के साथ देर न करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए और घायलों को निकालने की व्यवस्था में जुट गए। जेसीबी वाले को फोन कर बीच सडक़ में फसी वाहनों को हटाया गया और यातायात दुरुस्त करने का प्रबंध किया गया है। हादसे की वजह से लगभग आधा घंटा तक रोड जाम रहा। सडक़ के दोनों किनारों तक 1 किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई थी।

घटनास्थल के पास रहने वाले लोगों ने बताया की ट्रक व माजदा की टक्कर से जोरदार बिजली कडक़ने जैसी आवाज आई जिससे वे बाहर आऐ देखा तो दोनों गाडिय़ां सडक़ पर टकराई हुई। मिली और लोग फंसे हुए थे, जिन्हें डायल 112 स्थानीय पुलिस व लोगों की मदद से बाहर निकाल इलाज के लिए भेजा गया। ट्रक ड्राइवर के सीने में बहुत गम्भीर चोट आई है, वहीं माजदा के ड्राइवर के दोनों पैर टूट गए हैं और सिर पर भी गंभीर चोट है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के रात्रि ड्यूटी पर उपस्थित डॉ चंद्रेश चंद्रवंशी ने बताया ट्रक के चालक  व माजदा के चालक दोनों की हालत बहुत गंभीर है। स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news