कांकेर

डीईओ ने किया पैराडाइज स्कूल का निरीक्षण, शिक्षकों से चर्चा
07-Mar-2022 6:40 PM
डीईओ ने किया पैराडाइज स्कूल का निरीक्षण, शिक्षकों से चर्चा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 7 मार्च। सीबीएसई मान्यता के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी ने पैराडाइज स्कूल का निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल के लैब, लाइब्रेरी एवं अन्य कक्षों का अवलोकन किया व शिक्षकों व स्कूल संचालक से चर्चा किया।

जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू ने पैराडाइज स्कूल के लैब, लाइब्रेरी एवं अन्य कक्षों का अवलोकन शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को परीक्षा संबंधी मार्गदर्शन भी दिये। पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल के सुसज्जित सभी लैब, लाइब्रेरी कक्ष, इनडोर स्पोर्ट, म्युजिक क्लास, आर्टस एवं क्रफ्ट आदि कक्षाओं का जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू द्वारा अवलोकन किया गया। ईमलीपारा स्थित पैराडाइज हायर सेकेण्डरी स्कूल ने सी.बी.एस.ई. मान्यता प्राप्त कर लिया है।

इस विद्यालय में आगामी नये सत्र से सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम का अध्यापन प्रारंभ होगा।आगामी दिनों में 10वीं एवं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के साथ-साथ अन्य कक्षाओं के भी वार्षिक परीक्षा प्रारंभ हो रही है।  जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर. साहू ने बच्चों की शिक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन देते हुए परीक्षा की तैयारी सम्बधी दिशा निर्देश दिये एवं शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को अच्छे परिणाम प्राप्त करने के लिये शुभकामनायें दी।

पैराडाइज स्कूल के सी.बी.एस.ई. मान्यता प्राप्त होने पर शिक्षक नये सत्र के लागू हो रहे पाठ्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं, ताकि इस विद्यालय में अध्ययन करने वाले बच्चों का राष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो और अपने भविष्य को उज्जवल बनाते हुये बहुमुल्य मानव संशाधन एवं श्रेष्ठ नागरिक बन सके।

इस अवसर पर स्कूल के प्राचार्य रश्मि रजक, मैनेजर योगेश रजक, जिला शिक्षा कार्यालय से नवनीत पटेल, शाला प्रबंधन समिति सदस्य मोहन सेनापति एवं संदेश पाठक, सभी शिक्षक कर्णा दुर्गा, प्रीति झा, रूबी खान, पवित्र बढ़ई, जया मिश्रा, अंकिता इक्का, सृष्टि शर्मा, प्रीति शर्मा, प्राची ठाकुर, दीपांजली गोगोई, हिमायनी रजक, सांतवनी सेनापति, कृष्णापद कुम्भकार, शबाना परवीन, सबीहा परवीन, रितु शर्मा, तीरथ साहू, अवतार सिंग, एस. मर्सी, हर्षित मण्डल, दीपा व्यास, स्वाती गुप्ता, मेघा सेवा, ममता रावल, वर्षा रमानी आदि शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news