जान्जगीर-चाम्पा

नैक पीयर टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण
07-Mar-2022 6:49 PM
नैक पीयर टीम ने किया कॉलेज का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदा, 7 मार्च। शासकीय नवीन महाविद्यालय बलौदा जिला जांजगीर -चाम्पा में नैक पीयर टीम का आगमन हुआ। जिसमें चैयरपर्सन प्रो.सी एच गोपाल रेडडी कुलपति महात्मा गांधी विश्वद्यालय नालगोंडा तेलंगाना, सदस्य के रूप में प्रो विमला एम, बेंगलुरु विश्विद्यालय कर्नाटक और डॉ विष्णु यादव,प्राचार्य शंकरनारायणन महाविद्यालय, नवगर महाराष्ट्र शामिल हुए।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल के जायसवाल के निर्देशन व मार्गदर्शन में संस्था के सभी अधिकारी कर्मचारी और बच्चे  महाविद्यालय को स्वच्छ और व्यवस्थित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस कार्य में जन भागीदारी समिति, मीडिया के साथी, पालक सदस्यों एवं पूर्व में अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लगातार 2 और 3 मार्च को टीम द्वारा सभी विभागों एवं अधोसंरचना आदि का निरीक्षण किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा महाविद्यालय परिवार को बधाई के साथ कहा गया कि कम संसाधन में भी आप लोग संस्थान को निश्चित ही बेहतर बनाने का कार्य किया है। इसके लिए आप सभी बधाई के पात्र हैं।

पियर टीम के द्वारा सभी विभागों का जैसे, एन एस एस, स्पोर्ट्स, हिंदी, अंग्रेजी, रसायन, राजनीति, जन्तु, वनस्पति, भौतिक, समाजशास्त्र, कामर्स, भूगोल, अर्थशास्त्र, कम्प्यूटर पुस्तकालय, और आफिस आदि का बारिकी से निरीक्षण किया गया। साथ ही जनभागीदारी, पूर्व छात्र, वर्तमान छात्र, पालकों, विश्विद्यालय के प्रतिनिधि, शासन के प्रतिनिधि आदि के साथ बैठकें भी हुई। सभी विभाग के विभागाध्यक्ष अपने अपने विभाग का प्रजेंटेशन भी प्रस्तुत किये।

बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तो सबके मन को अपने ओर खींच लिया था। छत्तीसगढ़ अंचल के विविध लोकगीत, लोकनृत्य को समेटे हुए कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई। टीम के सदस्यों ने महाविद्यालय में क्लास रूम की कमी,शिक्षकों की कमी,विभागों की दृष्टि से लैब न होना,सभाकक्ष, लाइब्रेरी हाल, आदि कमियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया। नैक मूल्यांकन कार्य सम्पादन  में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले सभी लोगों को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एल के जायसवाल ने धन्यवाद के साथ आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news