कांकेर

पुलिस और सीआरपीएफ ने महिला सरपंचों के साथ बुजुर्ग महिलाओं का किया सम्मान
09-Mar-2022 4:40 PM
पुलिस और सीआरपीएफ ने महिला सरपंचों के साथ बुजुर्ग महिलाओं का किया सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 9 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को केशकाल पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम के द्वारा ग्राम पंचायत सिंगनपुर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें सिंगनपुर, बेड़मा, गारका बटराली और बंधापारा की सरपंच शामिल हुर्इं। साथ ही गांव की बुजुर्ग महिलाओं को भी इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था।

उन्हें पुलिस व सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुष्पगुच्छ, शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम और रंगोली प्रतियोगिता भी आयोजित की गई थी, जिसके विजेताओं को पुलिस प्रशासन के द्वारा सम्मानित किया गया।

इस दौरान केशकाल थाना प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र मंडावी ने कहा कि ग्राम सिंगनपुर एवं आसपास के पांच ग्राम पंचायतों की सरपंच महिलाएं हैं, इसे ध्यान में रखते हुए ग्राम सिंगनपुर को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हेतु कार्यक्रम स्थल के रूप में चयनित किया गया था। जहां सभी महिलाओं एवं बालिकाओं को एकत्रित कर उन्हें महिला सशक्तिकरण, महिलाओं पर होने वाले अपराधों व प्रताडऩाओं से बचने एवं महिलाओं के लिए लॉन्च किए गए अभिव्यक्ति एप के बारे में बताते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

सीआरपीएफ 188 बटालियन ‘जी’ कंपनी के सहायक कमांडेंट गुफरान अहमद ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में थाना केशकाल पुलिस व सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत के सहयोग से महिलाओं को उनके सशक्तिकरण एवं उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां गांव की बुजुर्ग महिलाएं, जिन्होंने अपने परिवार को सशक्त कर आगे बढ़ाया है, उन्हें सम्मानित किया गया। साथ ही स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी गयी, जिन्हें पुरस्कृत भी किया गया।

इस दौरान सिंगनपुर सरपंच संगीता नेताम, बटराली सरपंच माहेश्वरी हिडको, बेड़मा सरपंच सुरेखा मरकाम, बंधपारा सरपंच जानकी नेताम, गारका सरपंच अमृता मंडावी, सिंगनपुर पंचायत सचिव सोनाराम यादव, हायर सेकंडरी स्कूल के प्राचार्य श्यामलाल कोर्राम, केशकाल थाना प्रभारी राजेंद्र मंडावी, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट गुफरान अहमद, सहायक उपनिरीक्षक सुनीता उईके, प्रधान आरक्षक संजय बिसेन, महेश्वरी शांडिल्य समेत केशकाल पुलिस व सीआरपीएफ की टीम मौजूद रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news