नारायणपुर

सौगात के लिए मलखम्ब का प्रदर्शन और गुलाल उड़ाकर मनाई खुशियां
10-Mar-2022 5:09 PM
सौगात के लिए मलखम्ब का प्रदर्शन और गुलाल उड़ाकर मनाई खुशियां

खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार, कहा करेंगे मेडल की बौछार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर,  10 मार्च।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट सत्र के दौरान मलखम्ब खिलाडिय़ों के लिए नारायणपुर जिले में अकादमी बनाने की घोषणा कर खिलाडिय़ों को बड़ी सौगात दी है। इस फैसले से जिले के खिलाडिय़ों में खुशी का माहौल है।
मलखम्ब प्रशिक्षण कर रहे खिलाडिय़ों ने मुख्यमंत्री की इस घोषणा का स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया। इस सौगात के लिए मलखम्ब का प्रदर्शन एवं रंग-गुलाल उड़ाकर खुशियां मनाई।

खिलाडिय़ों ने कहा कि हम इस अकादमी में और अधिक प्रशिक्षण लेकर मेडलों की बौछार करेंगे और नारायणपुर सहित छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन करेंगे। प्रशिक्षक मनोज प्रसाद ने कहा कि यह मलखम्ब खिलाडिय़ो के लिए बहुत बड़ी सौगात है। इससे खिलाडिय़ों को बहुत लाभ होगा। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार व्यक्त किया।  

ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा मल्लखम्भ खेल को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभागियों को अबूझमाड़ मल्लखंब अकादमी में विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इसके अभ्यास हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है, प्रशिक्षण केन्द्र में कुल 120 खिलाड़ी पंजीकृत है, जिसमें लगभग 80 खिलाड़ी नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। प्रशिक्षण में 40 बालक तथा 40 बालिकाए शामिल है। इस प्रशिक्षण केन्द्र से लगभग 40 प्रतिभागियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया गया है।  32वीं राष्ट्रीय मलखम्भ चौम्पियनषिप बिलासपुर 2020 में जिले के मलखंभ खिलाडिय़ों ने 8 स्वर्ण पदक एवं 3 कास्य पदक प्राप्त कर चुके हैं। जिले के मलखम्भ खिलाड़ी दिल्ली, मुंबई, गुजरात, गोवा, तमिलनाडू , मध्यप्रदेश में भी अपने राज्य छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व कर अपने खेल व हुनर का परचम दिखा चुके हैं। उज्जैन 2021 में मल्लखंब की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जिले के मल्लखंभ खिलाडिय़ों ने 10 गोल्ड, एक सिल्वर और 29 बा्रंज मैडल इस प्रकार कुल 40 मैडल जीतकर नारायणपुर जिले का नाम रौशन किया है ,   जिले के  जूनियर प्रथम टीम , सब जूनियर टीम  के बाद सीनियर के बालिका वर्ग और बालक वर्ग ने टीम चौंपियनशिप और पिरामिड चौंपियनशिप में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य से 48 खिलाडिय़ों का चयन इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु किया गया था, जिसमें से 40 मल्लखंभ के खिलाड़ी नारायणपुर जिले के थे।अब तक जिले के मल्लखंभ खिलाडिय़ों द्वारा स्कूल गेम्स , राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में  कुल 161 पदक प्राप्त कर चुके हैं।

इस वर्ष 2022 होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेलो इंडिया स्कीम जो की पंचकुला , हरियाणा में आयोजित होने जा रही है जिसमे अबूझमाड़ मल्लखंभ अकादमी से 10 खिलाडिय़ों का चयन हुआ है, जिसमें जीतने के बाद खिलाडिय़ों का चयन अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर होना होता है , साथ ही भारत सरकार द्वारा खिलाडिय़ों को 8 साल के विशेष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती हैं , इसी के साथ खिलाडिय़ों का विशेष प्रशिक्षण इस वर्ष सितंबर में होने वाली वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए हो रहा है , जिसमे हमारे अबूझमाड़ नारायणपुर के खिलाड़ी अपना विशेष स्थान बनाएंगे व स्वर्ण पदक प्राप्त करने सफलता हासिल करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news