नारायणपुर

नक्सल पीडि़त परिवारों की समस्याओं से रूबरू होने कलेक्टर-एसपी पहुंचे विशेष शिविर स्थल
11-Mar-2022 4:18 PM
नक्सल पीडि़त परिवारों की समस्याओं से रूबरू होने कलेक्टर-एसपी पहुंचे विशेष शिविर स्थल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 11 मार्च।
कलेक्टर ऋ तुराज रघुवंशी और पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार नक्सल प्रभावित परिवारों की समस्याओं को दूर करने गुडरीपारा, शांतिनगर के सांई मंदिर प्रांगण में आयोजित विशेष शिविर में पहुंचकर उनकी समस्याओं को सुना।
इस दौरान कलेक्टर ने शिविर में आये लोगों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना और प्राथमिकता के साथ निराकरण करने का भरोसा दिलाया। कलेक्टर एवं एसपी ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का अवलोकन किया और अब तक आये प्रकरणों की जानकारी ली।

इस अवसर पर आईपीएस अक्षय कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर सहित अन्य पुलिस एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
उल्लेेखनीय है कि इस विशेष शिविर में आत्म समर्पित नक्सलियों को प्रोत्साहन राशि का भुगतान, पीडि़त परिवार के 18 वर्ष से कम उम्र के सदस्य के शिक्षा एवं आश्रम-छात्रावास में प्रवेश, पीडि़त परिवार के सदस्यों को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण हेतु चयन, एनआरएलएम बिहान एवं महिला बाल विकास विभाग की योजनाओं का लाभ व समूह से जोडक़र आत्मनिर्भर बनाना, पीडि़त परिवार के सदस्यों का जनधन योजना के तहत् खाता खोलना, पीडि़त परिवार के सदस्यों को मुख्य मंत्री खाद्यान्न सहायता योजनना के तहहत् रशनकार्ड का प्रदाय, राशन कार्ड का स्थानांतरण व संशोधन, राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत् आयुष्मान कार्ड व नसबंदी खोलने के आपरेशन कार्यवाही नक्सल पीडि़त परिवार को यात्री बसों में किराया में 50 प्रतिशत की छूट पास बनाना, नक्सल पीडि़त परिवार के सदस्यों के नये आधार कार्ड बनाना अद्यतीकरण व संशोधन तथा नक्सल पीडि़त परिवारों के व्यवस्थापन की कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news