कवर्धा

कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान
14-Mar-2022 4:49 PM
कोरोना बचाव के लिए जागरूकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 14 मार्च। 
कोरोना से बचाव व टीकाकरण पर जागरूकता शिविर के आयोजन में पहुंचे नगर पंचायत के अध्यक्ष सावित्री रामचरण साहू उपाध्यक्ष संतोष अवस्थी पार्षद सभापति शमशाद बेगम पर्यटन बाई,एल्डरमैन दीपक मागरे, अध्यक्ष प्रतिनिधि रामचरण साहू पार्षद प्रतिनिधि राजेंद्र खरे तथा बोड़ला थाना के प्रभारी मरकाम एसआई गोविंद चंद्रवंशी एचपी बलिराम महोबिया विक्रांत गुप्ता पहुंचे।

नगर के आंचलिक कार्यलय के मैनेजर आलोक कुमार एवं सी एच आई बी घूरेलाल के द्वारा बताया गया कि संस्था द्वारा अपने प्रत्येक कार्य क्षेत्र मे कोविड 19से बचाव और टीकाकरण जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, संस्था कैशपर माइक्रो क्रेडिट कंपनी एक्ट 1956 के तहत पंजीकृत एक गैर लाभकारी संस्था है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले समस्त महिलाओं की पहचान करना एवं उत्प्रेरित कर उन्हें वित्तीय सेवाएं एवं महत्वपूर्ण स्वास्थ्य एवं शैक्षणिक सेवाएं इमानदारी पूर्वक समय से तथा कुशलतापूर्वक प्रदान करना है।

बोड़ला में आज कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के द्वारा एक दिवसीय जागरूकता अभियान शिविर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बोड़ला न.प.अध्यक्ष सावित्री साहू ने कार्यक्रम को संबोधित किया, जिसमें सावित्री साहू द्वारा कोवीड से बचाव हेतु शिविर में उपस्थित सदस्याओं को बोला गया की कार्यक्रम में कैशपॉर माइक्रो क्रेडिट के एक लाख से अधिक सदस्य को लगभग 26 करोड़ रुपए की राशि से सम्मानित किया है जोकि सदस्य कैशपॉर से साझेदार के रूप में है और इस वर्ष की भाती विगत पिछले कई वर्ष से हमारी सदस्य बने बहनों को इस राशि से सम्मानित किया जाता है और सदस्य को साथ ही कर्ज के बारे में समझाया गया कि अधिक कर्ज नहीं होना चाहिए।

कार्यक्रम में बोड़ला थाना अनुविभागीय अधिकारी जगदीश उईके और बोड़ला थाना एस आई, गोविंद चंद्रवंशी और बोड़ला शाखा प्रबंधक आलोक कुमार द्वारा संचालित किया गया। इसके संचालन में घूरेलाल के द्वारा किया गया तथा धन्यवाद ज्ञापन शाखा प्रबंधक आलोक कुमार के द्वारा किया गया।  कार्यक्रम में मीडिया के कर्मी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कुमार सी एच आई बी घूरेलाल नंदलाल, सरस्वती सुमविनि इंद्राज आदि का अहम योगदान रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news