सुकमा

केंद्र से हमारे हक को दिला दीजिए- नपाध्यक्ष जया
15-Mar-2022 9:30 PM
केंद्र से हमारे हक को दिला दीजिए- नपाध्यक्ष जया

पुरंदेश्वरी के बयान पर नपाध्यक्ष ने किया पलटवार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 15 मार्च ।
सडक़ को लेकर कल भाजपा प्रदेश प्रभारी डी. पुरंदेश्वरी द्वारा दिये गए बयान पर नपाध्यक्ष मौसम जया ने पलटवार करते हुए कहा कि पुरंदेश्वरी जी पहले आप ये जान लीजिए कि यूपीए की सरकार में कवासी लखमा ने केंद्रीय मंत्री कमलनाथ से मिलकर 184 किमी सडक़ उन्नयीकरण हेतु राशि  स्वीकृत कराया था, जिसमें 80 किमी की सीसी सडक़ कोन्टा से सुकमा तक का था, मगर 1 दशक तक भाजपा के नेताओं ने कोन्टा-सुकमा मार्ग को पैसे छापने वाली मशीन बना लिया था।

कोन्टा सुकमा मार्ग को बनाने में कवासी लखमा ने सैकड़ों बार सडक़ पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया। खराब सडक़ पर रोपा लगाकर भी प्रदर्शन किया, जिसके परिणाम स्वरूप छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनाने के बाद कोंटा सुकमा 80 किमी की सडक़ बन पायी है। पूरे देश में कहीं भी 2500 रु प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी नहीं की जाती है, पर छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार 2500 रु प्रति क्विंटल की दर से धान खऱीदी की है, छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों के हित में जो पुरानी पेंशन योजना बहाल किया गया है, उसमें कवासी लखमा जी भूमिका किसी से छुपी नहीं है।

मौसम जया ने आगे कहा कि  भूमिहीन किसानों के लिए राजीव गांधी किसान योजना प्रारंभ किया गया है, जिससे भूमिहीन किसानों को प्रति वर्ष 5000 रु प्राप्त होगी।

पुरंदेश्वरी जी पहले आप ये जान लीजिए कि 2003 से 2013 तक छत्तीसगढ़ के विकास के लिये यूपीए सरकार ने रमन सरकार को कितनी राशि दी थी।
हमारे हक की जीएसटी की राशि खाने वाली मोदी सरकार के प्रभारी को बात करने का हक नहीं है।
 
जया ने पुरंदेश्वरी से आग्रह किया कि अगर आप छग की वास्तविक हितैषी हैं तो कृपया छग के हिस्से की राशि दिलवा दें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news