कवर्धा

शांतिपूर्ण ढंग से मनाई होली
21-Mar-2022 3:44 PM
शांतिपूर्ण ढंग से मनाई  होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बोड़ला, 21 मार्च।
विकासखंड के बोड़ला थाना क्षेत्र के अंतर्गत होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई।
होली में दो दिनों तक शहर के गली-मुहल्ले में रंगों की बौछार के साथ गुलाल उड़ा। गुरुवार की रात होलिका दहन के बाद शुक्रवार को पूरे दिन रंग में लोग सरोबार रहे। शहर में दिनभर होली की मस्ती में लोग डूबे रहे, वहीं मोहल्लों में भी महिलाओं ने भी रंग खेलने में मस्त रहे। युवाओं ने डीजे की धुन पर पर्व का उत्साह दुगुना कर दिया।  बच्चों ने पिचकारियों से लोगों पर रंग फेंका। शहर में दिनभर युवाओं ने मस्ती करते रंग और गुलाल उड़ाए। होली पर्व की खुशी में युवतियां भी पीछे नहीं थी। युवतियों ने आपस में सहेलियों के साथ चेहरों को रंग में बदल दिया।

नगर के प्रमुख चौक-चौराहों में पुलिस जवानों की ड्यूटी लगा रखी थी, साथ ही डायल 112 की टीम भी आपात स्थिति के लिए मुस्तैद खड़ी थी। शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाने को लेकर गुरुवार को पुलिस ने रूट मार्च कर क्षेत्र में लोगों को शांति का संदेश दिया था। होली का त्यौहार शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील पुलिस द्वारा की गई थी।

होली को शांतिपूर्ण मनाने के लिए एसडीओपी, एसडीएम प्रकाश पुरी व थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी किया गया था। पुलिस ने करीब दो दर्जन की संख्या में पुलिस बल के साथ रूट मार्च किया।
थाना प्रभारी रमाकांत तिवारी के नेतृत्व में एसआई गोविंद चंद्रवंशी एवं समस्त स्टाफ होली की शांति व्यवस्था में दिन भर जुटे दिखे। एसडीओपी जगदीश भी दिनभर पूरे क्षेत्र का दौरा करते हुए व्यवस्था पर नजर बनाए हुए थे। इस तरह पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था में गोला थाना क्षेत्र में कोई भी मामला नहीं आया और होली शांतिपूर्ण ढंग से मनाई गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news