कांकेर

प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग, छात्र-छात्राओं ने हाईवे पर किया चक्काजाम
21-Mar-2022 8:48 PM
प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग, छात्र-छात्राओं ने हाईवे पर किया चक्काजाम

छात्रा को बंधक बना छेड़छाड़-रेप की कोशिश के आरोप में निलंबित-गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर, 21 मार्च।
प्रैक्टिकल परीक्षा में नंबर देने व पढ़ाई के बहाने अपने शासकीय आवास में बुलाकर लॉ की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, छेड़छाड़ व रेप की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर महाविद्यालय के छा़त्र-छात्राओं ने आज नेशनल हाईवे पर चक्काजाम किया। प्रोफेसर को पुलिस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है व उच्च शिक्षा विभाग ने उसे निलंबित करने का आदेश दे दिया है।

प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर आज महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नेशनल हाईवे-30 पर चक्काजाम कर दिया है, जिससे सडक़ के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी व आवागमन ठप हो गया था। पुलिस व प्रशासन की बड़ी मशक्कत करने समझाइश करने व आश्वासन के बाद छात्रों ने सडक़ से चक्काजाम हटाया।

आरोपी प्रोफ़ेसर नरेंद्र साहू को उच्च शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। छात्रा को बंधक बनाकर छेड़छाड़ करने के आरोप में उसे पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोप है कि प्रोफेसर ने छात्रा को पढ़ाने व प्रैक्टिकल नंबर देने के बहाने अपने शासकीय आवास में बुलाया था। जहां उसके साथ छेडख़ानी़ व अश्लील हरकतें व रेप करने का प्रयास किया था। इस मुद्दे को लेकर भाजयुमो ने कल पुतला दहन किया था। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भी प्रोफेसर को बर्खास्त करने की मांग की है।

आरोपी प्रोफेसर को बर्खास्त करने व उसके खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने की मंाग की गई है। बताया गया कि प्राध्यापक नरेन्द्र साहू पर 2017 में पदस्थापना के बाद से ही छात्राओं को प्रैक्टिकल नंबर के बहाने रूम पर बुलाना एवं उनसे अनैतिक कार्य करने की शिकायत एवं छात्रों से परीक्षा में अच्छे नम्बर देने के लालच में पैसे, शराब एवं पार्टी करने की शिकायतें मिलती रही है। छात्र संगठन ने प्रोफेसर नरेन्द्र साहू के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई करने व उसे पद से बर्खास्त कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

इधर, भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रविवार को पुराने बस स्टैंड में प्रोफेसर का पुतला दहन किया। युवा मोर्चा ने इसे सरकार की नाकामी बताते हुए इसके विरोध में प्रदर्शन किया। भाजयुमो ने कहा कि एक शिक्षक ने अपनी ही शिष्या को बंधक बना उससे रेप का प्रयास किया है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है। आरोपी प्रोफेसर को कठोर से कठोर सजा देने की मांग को लेकर प्रोफेसर का पुतला दहन किया गया।

पुतला दहन में पूर्व विधायक सुमित्रा मारकोले, भरत मटियारा, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शालिनी राजपूत, जिला महामंत्री दिलीप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news