कांकेर

मुख रोग के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
22-Mar-2022 5:40 PM
मुख रोग के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

केशकाल, 22 मार्च। विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. डी.के बिसेन के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा माध्यमिक शाला सुरडोंगर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें लगभग 104 स्कूली बालक-बालिकाओं का मुख स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श एवं दवाइयां दी गयी। साथ ही साथ बच्चों को मुख स्वास्थ्य के सम्बंध में जागरूक करते हुए उन्हें बेहतर मुख स्वास्थ्य बनाये रखने विधि से भी अवगत कराया गया। साथ ही बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें ब्रशिंग किट का वितरण भी किया गया।

इस दौरान डॉ. इंद्रमणि सोम ने बताया कि आपके खुशहाल एवम बेहतर स्वास्थ्य की आधारशिला स्वस्थ मुख से रखी जाती है इसलिए अपने मुख स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे और इसका खयाल रखें। मसूड़ों से खून सूजन दांतो में सेंसटिविटी दर्द या कोई ऐसा छाला जो 7 से 10 दिनों के भीतर ठीक न हो रहा हो तो नजदीकी दन्त चिकित्सक से परामर्श लीजिए। मुंह को ब्रश से रोजाना 2 से तीन मिनट सही ठंग से साफ करें, चिपकने वाले चीजो चॉकलेट चिप्स से परहेज करें, खाने के उपरांत कुल्ला अवश्य करें, तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने की सलाह दी गयी। साथ ही साथ साल में कम से कम एक बार दन्त चिकित्सक से अपने मुख स्वास्थ्य की जांच कराए। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्था के प्रभारी प्राचार्य ईश्वर पटेल, अस्पताल स्टाफ की ओर से डॉ. इंद्रमणि सोम दन्त चिकित्सक, बीईटीओ मंजू नेताम, डेंटल असिस्टेंट सोनल मरकाम समेत सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news