बीजापुर

जल संरक्षण के संकल्प के साथ मना विश्व जल दिवस
23-Mar-2022 9:46 PM
जल संरक्षण के संकल्प के साथ मना विश्व जल दिवस

बीजापुर वनमंडल व आईटीआर का संयुक्त आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 23 मार्च।
इंद्रावती टाइगर रिजर्व व बीजापुर वनमंडल ने संयुक्त रूप से विश्व जल दिवस गणमान्य नागरिकों व प्रबुद्धजनों व स्थानीय ग्रामीणों की मौजूदगी में मनाया।

विश्व जल दिवस के मौके पर वनमंडल के अंतर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र मद्देड़ के कोंगुपल्ली में वर्ष 2021-22 में नरवा योजना के तहत किये गये कार्यों का अवलोकन प्रबुद्धजनों गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में स्थानीय ग्रामीणों को कराया गया।

 कोंगुपल्ली नाला एपीओ के तहत वर्ष 2021- 22 में एलबीसीडी 41 नग, गेबियन स्ट्रेक्चर 7 नग, एससीटी 17962 नग, सीसीटी 743 नग, कंटूर बण्ड 306 नग, परकोलेशन टेंक 2 नग, एमपीटी 27 नग, जीपी 29 नग, व टीएमएफ 295 नग सहित कुल 19441 नग निर्माण किया गया। निर्मित कार्यो का अवलोकन कराते उपस्थित लोगों को उक्त निर्माण कार्यों की उपयोगिता व उसकी महत्ता बताई गई।  इस दौरान डीएफओ अशोक पटेल ने बताया कि भूजल संरक्षण कार्य नहीं किये जाने पर वर्षा का जल बिना अवरोध बहे जाने के कारण भू-क्षरण होता है। इससे जल संचय नहीं हो पाता। भू जल स्तर में बढ़ोतरी में नरवा विकास योजना की संरचाएँ किस प्रकार उपयोगी होती है, इस पर डीएफओ पटेल ने विस्तार पूर्वक अपनी बात रखी।

उन्होंने आगे कहा कि लगातार भूजल स्तर के गिरने से भविष्य में जल की उपलब्धता प्रभावित होगी। जिसका दुष्परिणाम सभी जीवों को भुगतना होगा। वहीं मौजूद लोगों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। अंत में सभी ने जल संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर इस एसडीओ श्री अग्रवाल, श्री नायडू व श्री मंडले सहित परिक्षेत्र अधिकारी अजय कावरे, कोटेश्वर चापडी, पुष्पेंद्र सिंह, भुजवल सिंह सहित वन अमला मौजूद रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news