दन्तेवाड़ा

राजस्व पखवाड़े में किसानों की समस्याएं हो दूर-कलेक्टर
25-Mar-2022 10:49 PM
राजस्व पखवाड़े में किसानों की समस्याएं हो दूर-कलेक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 25 मार्च।
राज्य शासन के निर्देशानुसार  जिले में भी राजस्व पखवाड़ा अंतर्गत राजस्व शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। इस दौरान राजस्व अफसरों द्वारा सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है।

 इसी कड़ी में कलेक्टर दीपक सोनी ने शुक्रवार को दंतेवाड़ा विकासखण्ड अंतर्गत मटेनार एवं बालपेट ग्राम पंचायत में चल रहे राजस्व पखवाड़ा का निरीक्षण किया। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्व पखवाड़ा किसानों के राजस्व संबंधित समस्याओं का निराकरण अभियान चलाकर दुरूस्त करने के लिए आयोजित किए गए हैं। पखवाड़ा में नामांतरण, बटांकन सहित अन्य प्रकरणों का पूरी तरह से निराकरण करें।

उन्होंने राजस्व संबंधित कार्यों के साथ अन्य पेयजल, बिजली इत्यादि समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं एवं मांगों से अवगत हुए। श्री सोनी ने आयेहुए आम नागरिकों से उनकी आजीविका के बारे में जानकारी ली। क्षेत्र में चल रहे रोजगार गारंटी के कार्यों के साथ भुगतान से संबंधित जानकारी ली।

स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सुपोषण केंद्रों में गर्म भोजन दिया जा रहा है इसके बारे में पूछा। उन्होंने किसानों से कोदो, कुटकी के फसल ले रहे है उनसे होने वाले लाभ के बारे में पूछा। श्री सोनी ने पूनामाड़ाकाल सेल के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि इसमें आवेदन कर मनचाहा रोजगार, स्वरोजगार प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही ग्राम स्वरोजगार केंद्र से लाभान्वित हितग्राहियों के बारे में जानकारी लेते ग्रामीणों को बताया कि बिना ब्याज पर लोन दिया जाता है।

निरीक्षण के दौरान एस डी एम अबिनाश मिश्रा, तहसीलदार यशोदा केतारप और नायब तहसीलदार हुलेश्वर खूंटे प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news