बीजापुर

ग्रामीणों ने की मजदूरों से मारपीट
26-Mar-2022 10:51 PM
ग्रामीणों ने की मजदूरों से मारपीट

पुल निर्माण से खफा ग्रामीण लगातार कर रहे प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 26 मार्च।
इंद्रावती नदी पर फुंडरी से बांगोली को जोडऩे बनाई जा रही पुलिया निर्माण के काम में लगे मजदूरों के साथ ग्रामीणों और आंदोलनकारियों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने वहां से गुजर रहे एक ग्रामीण से भी मारपीट की है। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनका उपचार कराया जा रहा है। इधर पुलिस ने मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में मामला दर्ज कर  पतासाजी में जुट गई है।

मिली जानकारी के मुताबिक इंद्रावती नदी पर फुंडरी से बांगोली को जोडऩे पुल का निर्माण किया जा रहा है। इसके विरोध में ग्रामीण कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हंै। शनिवार को आक्रोशित प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने पुल निर्माण के काम में लगे मजदूरों के साथ जमकर मारपीट कर दी। तीर धनुष लाठी डंडों से लैस ग्रामीणों ने मजदूरों की बेदम पिटाई कर दी। इससे वहां काम रहे मजदूर इरफान अहमद के सिर में गंभीर चोट पहुंची है, वहीं अली अहमद की कलाई व घुटने में व आलम खान को पीठ में चोट आई है। वहीं प्रदर्शनकारियों ने एक ग्रामीण दिनेश नागेश के साथ भी जमकर मारपीट की। उन्हें हाथ व पैर में चोट आई है।
 
मारपीट की खबर लगते ही पुलिस, प्रशासन व सीआरपीएफ के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचवाया। घायलों का इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ भैरमगढ़ थाना में अपराध दर्ज कर संदिग्धों से पूछताछ कर रही है।

एएसपी पंकज शुक्ला ने बताया कि 26 मार्च को भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों के दबाव में ग्रामीण व आंदोलनकारी इंद्रावती नदी पर निर्माणाधीन फुंडरी पुलिया का विरोध करते हुए लाठी-डंडा, तीर-धनुष एवं कुल्हाड़ी से लैस होकर निर्माण कार्य में लगे मजदूरों पर हमला कर दिया और उनसे मारपीट की, जिसमें से 3 मजदूर व उस मार्ग से गुजर रहे एक ग्रामीण दिनेश नागेश गंभीर रूप से घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस, प्रशासन व सीआरपीएफ के अधिकारी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां घायलों का इलाज जारी है। ग्रामीण व मजदूरों से मारपीट करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना भैरमगढ़ में  अपराध दर्ज किया जाकर संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जल्द आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news