नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 26 मार्च। जिला प्रशासन के निर्देशन में महिला बाल विकास विभाग एवं आयुष केंद्र कोहकामेटा द्वारा पोषण पखवाड़ा के अंतर्गत ‘सही पोषण देश रोशन’ के स्लोगन के साथ अबूझमाड़ के कोहकामेटा हाट बाजार में पोषण जागरूकता रैली का आयोजन कर छत्तीसगढ़ शासन के मापदंडों के अनुरूप पोषण आहार संबंधी गतिविधियों एवं जानकारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया।
इस अवसर पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. सत्येंद्र नाग के मार्गदर्शन में आयुष केंद्र कोहकामेटा प्रभारी डॉ. बीना खोबरागड़े ने हाट बाजार में आए ग्रामीणों एवं व्यापारियों को सुपोषित एवं पौष्टिक आहार के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि नारायणपुर जिले में कुपोषण स्तर में कमी लाने के लिए पोषण पखवाड़ा 21 मार्च से 4 अप्रैल तक जन आंदोलन के रूप में मनाया जा रहा है।
कोहकामेटा सेक्टर में आयोजित पोषण पखवाड़ा जागरूकता रैली में प्रमुख रूप से डॉ.बीना खोबरागड़े, महिला एवं बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर श्री बिनायक सिंह ठाकुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोहकामेटा में पदस्थ आर एम ए श्री नीलेश नागेश, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मीना बघेल कुंदला, रुद्राणी बासिंग, सुशीला गावडे मुरनार, मंजू कचलाम इरकभट्टी, सावित्री कोर्राम कीहकाड़, मनौती कानागांव, रवीना झारावाही, कविता कच्चापाल, करिश्मा एवं दसरी कोहकामेटा, रमशीला ढोंणरी पारा, फुलमा हिकमेटा, रैमती कोड़ेनार, सोनवती बेचा, साक्षी हरीमरका, सुनीता गरबेड़ा, दयारो रानी बेड़ा, भावना मरार पारा आदि उपस्थित हुए।