सुकमा

मृत बालिका के परिवार से मिले भाजपा नेता, बंधाया ढांढस
27-Mar-2022 8:34 PM
मृत बालिका के परिवार से मिले भाजपा नेता, बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 27 मार्च।
लखनपुर अस्पताल में गत दिनों बालिका की मौत हो गई थी, उसके परिवार से भाजपा नेता गोपाल सिन्हा मिले और परिजनों को ढांढस बंधाया।

ज्ञात हो कि 25 मार्च को सरगुजा जिला के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7 वर्षीय बालिका की मौत हो गई। परिजन बालिका को बुखार व पेट दर्द की शिकायत होने के बाद लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने सरगुजा के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ को संवेदनहीनता और लापरवाही के लिए पद से हटा दिया है। बीएमओ ने शुक्रवार को उस पिता को शव वाहन उपलब्ध नहीं कराया, जिसे अपनी सात साल की बेटी की लाश लेकर पैदल घर जाना पड़ा। पिता ने घर तक 10 किमी की दूरी लाश को कंधे पर रख कर तय की।

घटना की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता गोपाल सिन्हा आज पीडि़त परिवार से मिले और दुखी माता-पिता को ढांढस बंधाया। दुखी पिता ने अपनी पूरी आपबीती गोपाल सिन्हा को सुनाई तथा अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्थाओं और अस्पताल प्रबंधन की शिकायत की।

गोपाल सिन्हा ने गरीब परिवार को आर्थिक सहायता देते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इन दौरान हर्ष वर्धन पाण्डेय, अभिमन्यु सिंह, दिव्यांश गुप्ता, रोहित कुशवाहा सहित कई ग्रामवासी उपस्थित थे अंत मे सभी ने 2 मिनट का मौन रख मृत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news