दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का अधिकारी-कर्मचारी समेत ग्रामीणों ने भी उठाया लाभ
29-Mar-2022 7:25 PM
एनएमडीसी अपोलो अस्पताल में सुपरस्पेशलिटी मेडिकल कैंप का अधिकारी-कर्मचारी समेत ग्रामीणों ने भी उठाया लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 29 मार्च। एनएमडीसी अपोलो अस्पताल, बचेली में एनएमडीसी प्रबंधन के सहयोग से अपोलो सुपरस्पेशलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। इस मेडिकल कैम्प मे अपोलो अस्पताल हैदराबाद से पधारे डॉं. मनोज कुमार अग्रवाल, हृदय रोग विषेषज्ञ, डॉं. कार्तिक पिंगले, अस्थि रोग विषेषज्ञ एवं डॉं. पी एल अभिजीत, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विषेषज्ञ ने मरीजों का परीक्षण कर चिकित्सा परामर्ष दिया जिसका एनएमडीसी के अधिकारी, कर्मचारी, आदिवासी, नगरवासी एवं  दूर-दराज के ग्रामीणों ने भी लाभ ग्रहण किया। यह मेडिकल कैम्प प्रात: 9.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक एवं पुन: सायंकाल 4.00 बजे से 6.30 बजे तक आयोजित किया गया। कुछ मरीजों ने विषेषज्ञों की सलाहनुसार अपनी जाँच करवाने के पश्चात जाँच रिपोर्ट को अपोलो विशेषज्ञों को पुन: दूसरे पहर मे दिखाकर चिकित्सा परामर्श प्राप्त किया।

तत्पश्चात सायंकाल एनएमडीसी के टेऊनिंग इंस्टीट्यूट, मे चिकित्सा संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमे एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली तथा परियोजना अस्पताल किरंदुल के सभी चिकित्सक उपस्थित हुए। संगोष्ठी में अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से डॉं. मनोज कुमार अग्रवाल, हृदय रोग विषेषज्ञ ने हृदय से संबंधित बीमारियों में हो रही बढ़ोतरी के कारणो पर प्रकाष डाला तथा इस बीमारी से बचने के लिए किए जाने वाले उपाय भी बताये जैसे कि नियमित व्यायाम, जीवन शैली तथा खानपान में परिवर्तन इत्यादी। डॉं. कार्तिक पिंगले, अस्थि रोग विषेषज्ञ ने अस्थि रोग से संबंधित जानकारी दी तथा डॉं. पी एल अभिजीत, उदर रोग (जठरांत्र रोग) विशेषज्ञ ने लिवर सिरोसिस के लक्षण एवं निदान के बारे मे जानकारी दी। संगोष्ठी के अंत में एनएमडीसी अपोलो अस्पताल के चिकित्सकों ने विषेषज्ञों से विभिन्न सवाल-जवाब भी किये। कार्यक्रम के अंत में एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली के मुख्य चिकित्सा प्रशासक ने संगोष्ठी में पधारे अपोलो अस्पताल, हैदराबाद के चिकित्सकों का धन्यवाद किया कि उन्होने यहां के डॉक्टरों का ज्ञानवर्धन किया। इससे पूर्व 25 मार्च को किंरदुल में यह कैंप का आयेाजन किया गया था।

विदित है कि हर एक दो माह के अंतराल में एनएमडीसी के सहयोग से अपोलो सुपरस्पेषलिस्ट मेडिकल कैम्प का आयोजन निरंतर एनएमडीसी अपोलो अस्पताल बचेली मे किया जा रहा है, जिससे यहॉं के मरीजों विशेषकर आदिवासी एवं अन्य वर्गो के मरीज जो कि बाहर जाकर सुपरस्पेशलिस्ट चिकित्सकों की सेवा प्राप्त करने में सक्षम नही है ऐसे मरीजों को इसका लाभ प्राप्त हो रहा हैं एवं विशेषज्ञ डॉक्टरों के आने से ऐसे मरीज जिन्हे निरंतर चिकित्सा परामर्ष की आवश्यकता होती है उन्हे भी इसका भरपूर लाभ प्राप्त हो रहा है। एन.एम.डी.सी.,बी.आई.ओ.एम., बचेली कॉम्पलेक्स के श्री धर्मेंद्र आचार्या, उप महाप्रबंधक (कार्मिक), ने अपोलो अस्पताल, हैदराबाद से पधारे सभी विषेषज्ञों को धन्यवाद दिया कि उन लोगों ने अपना बहुमूल्य समय निकालकर बचेली एवं किरन्दुल जैसे सुदूर क्षेत्र में आकर मरीजों को अपनी सेवा प्रदान की और बताया कि एनएमडीसी बचेली कॉम्पलेक्स के मुख्य महाप्रबंधक का हमेषा यह प्रयास रहा है कि वे अपने कर्मचारियों के अलावा क्षेत्र के आदिवासी एवं अन्य लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएॅं मुहैया करा सकें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news