दन्तेवाड़ा

मजदूर संगठनों की देशव्यापी 2 दिनी हड़ताल
29-Mar-2022 10:02 PM
मजदूर संगठनों की देशव्यापी 2 दिनी हड़ताल

एनएमडीसी में काम ठप, करोड़ों के नुकसान की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 दंतेवाड़ा, 29 मार्च।
श्रमिक संगठनों की अखिल भारतीय हड़ताल के दूसरे दिन एनएमडीसी के संयंत्रों में उत्खनन कार्य प्रभावित हुआ। इसके चलते एनएमडीसी को करोड़ों रुपए के नुकसान का आंंकलन किया जा रहा है।

मंगलवार सुबह से ही किरंदुल स्थित बस स्टैंड चौक और परियोजना अस्पताल चौक में कर्मचारियों का जमावड़ा रहा। श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने शासन की नीति के विरोध में नारेबाजी भी की। इस दौरान वाहनों की आवाजाही सामान्य रही।

उल्लेखनीय है कि पुलिस के जवानों द्वारा इस दौरान मुस्तैदी बरती गई। हड़ताल पर पुलिस के जवानों द्वारा नजर रखी जा रही थी, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना हो।

कोई बाधा नहीं- एसपी
इस मुद्दे पर पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी ने ‘छत्तीसगढ़’को बताया कि श्रमिक संगठनों की हड़ताल से किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ, स्थिति पूर्णत: शांतिपूर्ण रही। वाहनों का आवागमन सामान्य दिनों की तरह जारी रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news