नारायणपुर

नारायणपुर, 29 मार्च। छत्तीसगढ़ हस्तशिल्प विकास बोर्ड के अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक चंदन कश्यप ने आज अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय एवं समीप के गांव में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन किये गये कार्यों में बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण योजनांतर्गत नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 8 में दस लाख रूपये की लागत से मुख्य द्वार निर्माण एवं माता मावली देवगुड़ी परिसर में अन्य निर्माण कार्य, विधायक निधि के तहत् साहू भवन में सामुदायिक शौचालय निर्माण हेतु 2 लाख एवं नाउमुंजमेटा में विधायक निधि के तहत् 3 लाख रूपये की लागत से निर्मित किये जाने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रजनी नेताम, जिला अध्यक्ष देवनाथ उसेंडी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम वती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी जनपद अध्यक्ष पंडीराम वडे, नगरपालिका उपाध्यक्ष प्रमोद नेपाल, अजय देशमुख, रघु मानिकपुरी अध्यक्ष रवि देवांगन, गजा पटेल, बोधन देवांगन, गंगा शोरी, युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष अमित भद्र दीपक गांधी, विजय सलाम, महेश, उमेश कर्मा आदि मौजूद थे।