दन्तेवाड़ा

भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना
31-Mar-2022 9:55 PM
भाजपा का कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना

राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 31 मार्च।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की दंतेवाड़ा ईकाई द्वारा विकासखंड मुख्यालय कटेकल्याण में गुरुवार को रैली निकाली गई। इसके उपरांत राज्यपाल के नाम  तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम प्रभारी, विशेष आमंत्रित सदस्य, प्रदेश कार्यसमिति, कमला नाग ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा बेरोजगारों को 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता दिए जाने की घोषणा की गई थी। उक्त घोषणा चुनावी घोषणा बन कर रह गई। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत बड़ी संख्या में मकान निर्माण किए गए थे। उक्त आवास निर्माण की बकाया राशि लंबे अरसे से लंबित है। उक्त बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए। इसी कड़ी में जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत संचालित विकास कार्यों में बड़ी अनियमितता बरती जा रही है। उक्त मद के विकास कार्यों में भेदभाव किया जा रहा है। कांग्रेस समर्थित सरपंचों को जिला खनिज न्यास निधि के कार्य आवंटित किए जा रहे हैं। अंतिम मांग के रूप में मनरेगा अंतर्गत किए कार्यों की बकाया मजदूरी भुगतान शीघ्र किए जाने की मांग की गई है।

उक्त 4 सूत्रीय मांगों को लेकर दंतेवाड़ा जिला इकाई द्वारा कटेकल्याण मंदिर प्रांगण से ब्लॉक मुख्यालय तक रैली निकाली गई। इसके उपरांत राज्यपाल अनुसुइया उइके के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें तीन दिवस के भीतर उक्त मांगों को पूर्ण किए जाने की चेतावनी दी गई है। मांगें पूरी न होने की दशा में भाजपा द्वारा उग्र धरना और प्रदर्शन किया जाएगा।

इस दौरान जिला अध्यक्ष चैतराम अटामी महामंत्री संतोष गुप्ता,रामबाबू गौतम, पायल गुप्ता धीरेंद्र प्रताप सिंह,नंदलाल मुड़ामी, ओजस्वी मंडावी,सुनीता भास्कर, सरिता उईके, जयदयाल नागेश और राधिका पोडिय़ाम मुख्य रूप से शामिल थे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news