दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली ने लौह अयस्क उत्पादन में स्थापित किया नया कीर्तिमान
03-Apr-2022 6:02 PM
एनएमडीसी बचेली ने लौह अयस्क उत्पादन में स्थापित किया नया कीर्तिमान

कर्मचारियों व अधिकारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम-मजुमदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 3 अप्रैल। देश की नवरत्न कंपनी एनएमडीसी की बचेली परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में लौह अयस्क का रिकार्ड उत्पादन किया है। परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक पीके मजुमदार ने इस रिकार्ड के लिए सभी को कर्मचारियों व अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में भी हमारी टीम इसी तरह प्रयास करते रहेगी, जिससे परियोजना का उत्पादन प्रेषण तथा आर्थिक लाभों को नई ऊंचाई को छू सके।

पीके मजुमदार ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 160 लाख टन के लक्ष्य में आरओएम  का 145.07 लाख टन, एलससीएफ 144.40 लाख टन एवं एलसीएफ प्रेषण 143.28 लाख टन किया। यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन व प्रेषण है।

इसके अलावा निक्षेप क्रं. 5 एवं 10, 11 ए ने मार्च 2022 में क्रमश: 10.97 एवं 8.57 लाख टन उत्पादन कर अभी तक के किसी भी मार्च माह का सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि अर्जित की। साथ ही बचेली काम्पलेक्स ने मार्च में 15.30 लाख टन एलसीएफ प्रेषण कर किसी भी माह की सर्वश्रेष्ठ उपलब्धि है।

सभी कर्मचारियों व अधिकारियों के कठिन परिश्रम का परिणाम है। भविष्य में भी इसे जारी रखा जाएगा। बचेली का तीन तिमाही तक का लाभांश 4522 करोड़ रूपये है, चौथे तिमाही तक यह लाभ 6 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा। एनएमडीसी कंपनी का प्रोफिट 14 हजार करोड़ रूपये तक जाएगा। परियोजना का टर्न ओवर 10 हजार करोड़, कंपनी का टर्न 26 हजार करोड़ तक प्राप्त करेंगे।

बचेली परियेाजना के प्रमुख पीके मजुमदार ने बताया कि देश की सार्वजनिक क्षेत्र की नवरत्न कंपनियों में एनएमडीसी का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ है। भविष्य में हम और भी बेहतर प्रदर्शन करेगे। अगले दो-तीन वर्षों में नवरत्न से महारत्न कंपनी में स्थापित करने में सक्षम होंगे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news