दन्तेवाड़ा

सीएम ने की दंतेश्वरी की पूजा
03-Apr-2022 10:19 PM
सीएम ने की दंतेश्वरी की पूजा

प्रदेशवासियों की खुशहाली और सुख-समृद्धि की कामना

दन्तेवाड़ा, 3 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चैत्र नवरात्र पर दंतेवाड़ा जिले में स्थित बस्तर की आराध्य देवी मां दन्तेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की। माता रानी के आशीर्वाद से प्रदेशवासियों के जीवन में सदैव सुख-शांति एवं समृद्धि बनी रहे, इसकी कामना की। साथ ही प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर हो।

सीएम ने ज्योति कलश के दर्शन किये। मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा प्रसाद के रूप में तैयार किए गए महुआ लड्डू का स्वाद सीएम ने लिया।

पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने स्वयं सेवादारों के पास जाकर भोजन परोसा। सेवादारों को धोती, कुर्ता, गमछा व प्रत्येक को 11 सौ रूपये भेंट की। मुख्यमंत्री ने चंद्रखुरी के तर्ज पर ज्योति कलश भवन बनाने की बात की। इस मौके पर पुजारी विजेन्द्र नाथ ठाकुर ने सेवादारों के मानदेय वृद्धि का ज्ञापन मुख्यमंत्री को सौंपा।

इस अवसर पर दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल, सांसद दीपक बैज, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, औषधि पादप बोर्ड उपाध्यक्ष छबिन्द्र कर्मा, जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, अवधेश सिंह गौतम, कलेक्टर दीपक सोनी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आकाश छिकारा, वनमण्डलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर डॉ संजय कन्नौजे और एसडीएम अबिनाश मिश्रा प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news