दन्तेवाड़ा

हर्षोल्लास से मना उगादी पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम
04-Apr-2022 6:50 PM
हर्षोल्लास से मना उगादी पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 4 अप्रैल। नगर में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आंध्र कल्चर एसोसिएशन द्वारा शनिवार को नववर्ष उगादी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर आंध्रभवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस पर्व में मुख्य आकर्षण पंचाग श्रवण व उगादि पचड़ी (चटनी) जो कि एक विशेष मिश्रण होता है, जिसमें कच्चा आम नीम का फूल, इमली, गुड़ को मिलाकर बनाया जाता है तथा इसे प्रसाद के रूप में सभी लोगों को वितरित किया गया। शाम 7 बजे गणपति पूजा, 7.30 बजे पंचाग श्रवण हुआ।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खनन महाप्रबंधक बी. वेंकटश्वर्लु एवं विशेष अतिथि कार्मिक उपमहाप्रबंधक जी. गणपत, एसकेएमएस श्रमिक संघ के सचिव टीजे शंकरराव, सीव्ही सुब्रमण्यम, विजय भास्कर थे। आंध्र कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष गोपी कृष्णा, सचिव एसबी वेंकटश्वर्लु तथा संतोष कुमार,  एमवंशी कृष्णा, यम राजू, राजाराम, एल रमेश, एल अप्पाराव, फनी धरण, गोपीनाथ, वेंकट, एस रवि, डी श्रीनिवास राव, कुंटा श्रीनिवास, के श्याम शिव राव एवं लक्ष्मी नारायण ने सहयोग दिया। नगर के तेलुगु समाज के सभी लोगों ने बढ-़चढक़र कार्यक्रम में भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news