सुकमा

स्वच्छ सर्वेक्षण: चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण मन मोह रहा
04-Apr-2022 8:53 PM
स्वच्छ सर्वेक्षण: चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण मन मोह रहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंटा, 4 अप्रैल।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 एवं गार्बेज फ्री सिटी अंतर्गत नगर पंचायत कोंटा में स्थित स्मारकों एवं चौराहों की मरम्मत और रंगरोगन का कार्य किया जा रहा है।

नगर पंचायत कोंटा के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण एवं आज़ादी का अमृत महोत्सव विषयक स्तंभ वार्ड क्रमांक 8 के अंबेडकर चौक में लगाया गया है जिसमें स्वच्छतम राज्य, गढ़बो नवा छत्तीसगढ आदि की ब्रांडिंग, लाइट सहित साज-सज्जा किया गया है, जो चौक की सुंदरता  को और बढ़ा रहा है। साथ ही यह आजादी का अमृत महोत्सव स्तंभ स्वच्छता के प्रति नागरिकों को जागरुक कर रहा है । शहर के बीचों बीच यह चौक लोगों का मन मोह रहा है।

निकाय अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी अनुसार कोंटा अंर्तगत शहर के चौक-चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है जिसमे भारत माता चौंक, अंबेडकर चौक इत्यादि का साज सज्जा वॉल पेंटिंग किया जा रहा है जिससे अपना निकाय साफ सुथरा से और निखरेगा । निकाय अन्तर्गत एक पहल के रूप में नेकी की दीवार बनाई गई है जिसके तहत किसी को कपड़े या अन्य जरूरी चीजें है उसे वो इस नेकी की दीवार में दान कर सकते है ताकि कोई जरूरतमंद हो तो यहां से बेझिझक ले जा सकते है।

सफाई मित्रों की भी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा उपकरण एवम प्रशिक्षण दिया गया है और साथ ही उन्हें शासन की योजनाओं से जोडक़र उनके हित में प्रयासरत है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news