नारायणपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 6 अप्रैल। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आज कुलदीप सिंह, कमांडेण्ट, 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के संरक्षण में एवं बीएसएफ के चिकित्साधिकारी डॉ इरशाद शेख व डॉ. सुभांशू गुप्ता, पैथालॉजिस्ट, अन्य स्टाफ, जिला अस्पताल नारायणपुर के सहयोग से 11 बीएन बीएसएफ के यूनिट अस्पताल, सीओबी दण्डकवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बीएसएफ के अधिकारी, अधिनस्थ अधिकारी व जवानों ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया।
रक्तदान शिविर में बीएसएफ के 37 जवानों ने रक्तदान किया । जिसको जिला चिकित्सालय नारायणपुर के बल्ड बैंक में जरूतमदों की मदद के लिए रखा जाएगा । रक्तदान शिविर को सफल बनानें में राष्ट्रीय सेवा योजना इंदिरा गांधी महाविधालय एंव जिला अस्पताल नारायणपुर का भरपूर सहयोग रहा ।
इस दौरान कमांडेण्ट ने बताया कि यह रक्तदान शिविर का आयोजन आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया है जिससे कि आम जनमानुस को हमारे देश को आजाद कराने में बीर सपुतों ने अपनी जान की आहूती दी अत: उन वीरों को याद हमेशा याद रखना चाहिए ।
उन्होंने आगे बताया कि बीएसएफ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने जिम्मेदारियों का निर्वाह करते हुए यहाँ पर रहने वाले ग्रामवासियों को न केवल सुरक्षा प्रदान करती है , अपितु उनके कल्याण के लिए अनेकों सामुदायिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन भी समय समय पर करती है।
इसी कडी के तहत 11 वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने अभी हाल ही में विभिन्न गांवो में सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत निशुल्क मेडिकल कैंपों का आयोजन भी किया था , जिसमें स्थानीय लोगों को चिकित्सा प्रदान की गई व निशुल्क दवाईयां वितरण की गई थीं ।