दन्तेवाड़ा

इमरजेंसी गेट खुलने से स्कूली बस से गिरे दो बच्चे
07-Apr-2022 6:41 PM
इमरजेंसी गेट खुलने से स्कूली बस से गिरे दो बच्चे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

किरंदुल, 7 अप्रैल। किरंदुल में संचालित निजी विद्यालय के स्कूली बच्चों को लेकर जा रही तेज रफ्तार स्कूली बस से अंबेडकर चौक के समीप सातवीं क्लास के दो बच्चे इमरजेंसी डोर खुल जाने से गिर गए। वहां पर मौजूद नागरिकों ने तत्काल दोनों बच्चों को किरंदुल परियोजना अस्पताल पहुँचाया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों छात्रों के बस से गिर जाने के पश्चात भी बस चालक को इसकी भनक तक नहीं लगी और बस को लेकर चालक बसस्टैंड की ओर बढ़ गया। मौके पर मौजूद स्थानीय पत्रकार ने तत्काल दोनों छात्रों को उठाकर अपनी गाड़ी पर उक्त निजी स्कूली बस का पीछा करते हुए निजी स्कूल बस को रोककर तत्काल किरंदुल थाना प्रभारी को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही किरंदुल थाना प्रभारी ने घटनास्थल पहुंचकर बस में बैठे  बाकी स्कूली छात्रों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुँचाया। 

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार निजी स्कूली बसों में गवर्नर, सीसीटीवी कैमरा, खिड़कियों में जाली, जीपीएस, कंडक्टर की व्यवस्था अनिवार्य है।

इस संबंध में चर्चा करते हुए किरंदुल थाना प्रभारी जितेंद्र ताम्रकार ने बताया कि प्राथमिक सूचना एफआईआर दर्ज कर ली गई है। दंतेवाड़ा आरटीओ पाटले ने कहा कि ये काफी गंभीर विषय है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइंस का पालन करना सबके लिए अनिवार्य है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news