दन्तेवाड़ा

बैलाडीला कबड्डी कप टूर्नामेंट में कांकेर ने मारी बाजी
08-Apr-2022 10:05 PM
बैलाडीला कबड्डी कप टूर्नामेंट में कांकेर ने मारी बाजी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरन्दुल, 8 अप्रैल।
कलिंगा सोशल वेलफेयर के द्वारा किरंदुल की फुटबॉल ग्राउंड में 5 दिवसीय बैलाडीला कबड्डी कप टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें कांकेर, बस्तर, दंतेवाड़ा और अन्य क्षेत्रों की टीमों ने भाग लिया। स्पर्धा में कांकेर ने बाजी मारी।

विजेता टीम को 31,000 रूपये नगद पुरस्कार, ट्रॉफी और मेडल रखा गया था और द्वितीय पुरस्कार 21,000 रुपये ट्रॉफी और मेडल रखा गया था, जिसमें प्रथम पुरस्कार का हकदार कांकेर कबड्डी टीम बना तो वहीं द्वितीय पुरस्कार का हकदार एकलव्य खेल परिसर जावांगा की टीम ने अपने नाम किया।

कलिंगा सोशल वेलफेयर के अध्यक्ष रवि कुमार दुर्गा ने बताया कि इस पूरे कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु कलिंगा सोशल वेलफेयर की टीम ने 10 दिन पूर्व ही तैयारी करने में जुटे रहे एवं रेफरीगण का भी विशेष सहयोग रहा, साथ ही इस कार्यक्रम की सफल रूप से संचालन हेतु आर्थिक मदद के रूप में किरंदुल स्थित एन.एम.डी.सी कंपनी और आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया  किरन्दुल की कंपनी ने किया, जिनके सहयोग से यह ‘बैलाडीला कबड्डी कप’ का आयोजन सफल रूप से संचालन हुआ। दंतेवाड़ा जिले से लेकर अन्य क्षेत्रों से भी लोग किरंदुल पहुंचकर कबड्डी स्पर्धा का आनंद लिया। मैं इस पांच दिवसीय बैलाडीला कबड्डी कप के सफल संचालन हेतु मेरी पूरी टीम का अभिवादन करता हूं, जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ, साथ ही मैं किरंदुल स्थित नवरत्न कंपनी एनएमडीसी और स्टील जगत में नंबर वन कंपनी आर्सेलर मित्तल निप्पन स्टील इंडिया कंपनी का भी अभिवादन करता हूं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news