कवर्धा

सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, बंदी
09-Apr-2022 4:44 PM
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर ठगी, बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 9 अप्रैल।
सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को थाना पंडरिया पुलिस ने धर दबोचा।  बड़े राज्यमंत्री से संबंध होना बताकर सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की थी।

पुलिस के अनुसार 7 अप्रैल को सगौनाडीह निवासी आवेदक अनिश पाटले (20) का आवेदन पत्र जांच हेतु प्राप्त हुआ। आवेदन पत्र का जांच के दौरान आवेदक एवं गवाहों का कथन लिया गया।

 जांच में पाया कि होरी लाल चंद्राकर (38) किशुनगढ़ जो प्रभारी शाखा प्रबंधक सेवा सहकारी समिति मोहतरा खुर्द में कार्यरत है, के द्वारा 6 सितंबर 2021 को प्रार्थी से बोला कि मेरी पहुंच राज्यमंत्री से सीधा संबंध है। मैं तुम्हारी नौकरी सहकारिता विभाग में सेल्समेन के पद पर लगवा दूंगा कहकर, झूठा आश्वासन देकर प्रार्थी अनिश पाटले से सात लाख रूपये लगेगा कहा। जिस  पर अनिश पाटले उसके विश्वास में आकर 6 सितंबर 2021 को अपने चाचा मदनगोपाल पाटले के खाता से 4 लाख रूपये व नगदी 3 लाख  रुपए को गवाह टुकेश टंडन एवं ओमप्रकाश पाटले के समक्ष दे दिया एवं 50 रूपये के नोटरी कृत स्टाम्प पेपर में इकारार नामा निष्पादित किया। जिस पर आरोपी होरीलाल के द्वारा 31 दिसंबर 2021 तक सरकारी नौकरी लगवा दुंगा, बोला यदि नहीं लगवा पाया तो उस स्थिति में 5 जनवरी 22 तक पैसा वापस कर दूंगा बोला था जिसके एवज में अपना इलाहाबाद / इंडियन बैंक शाखा पंडरिया की चेक में 7 लाख रूपये दिनांक 5 जनवरी 2022 को प्रार्थी अनिश पाटले के नाम से भरकर दिया।

 इस चेक से अनिश पाटले की नौकरी नहीं लगने पर जब वह 19 जनवरी 22 को अपना पैसा निकालने के लिए रकम आहरित किये जाने हेतु इलाहाबाद/इंडियन बैंक शाखा पंडरिया में जमा किया तो शाखा प्रबंधक द्वारा होरी लाल चन्द्राकर के बैंक खाता में राशि नहीं होना बताकर चेक को रिटर्न मेमो बनाकर वापस कर दिया गया। जिसके बाद आवेदक अनिश पाटले अत्यंत परेशान होकर बार-बार होरी लाल चन्द्राकर से पैसा वापस मांगने जाने पर आज-कल दूंगा कहकर बार-बार प्रार्थी अनिश पाटले को गुमराह कर धोखा में रखकर सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7 लाख रूपये की धोखा धड़ी कर ठगी करना जांच में पाया गया।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news