जान्जगीर-चाम्पा

सीएम ने शिवरीनारायण में संगम पर की आरती
11-Apr-2022 7:22 PM
 सीएम ने शिवरीनारायण में  संगम पर की आरती

प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर चांपा, 11 अप्रैल। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिवरीनारायण में महानदी, शिवनाथ एवं जोंक नदी के संगम पर आरती कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। संगीतमय माहौल में महानदी की आरती के अवसर पर भव्य दृश्य देखने को मिला। आरती के समय सामूहिक मंत्रोच्चारण से वहां उपस्थित जनसमुदाय भावविभोर हो उठा।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मंत्री द्वय ताम्रध्वज साहू, डॉ. शिव कुमार डहरिया,  राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महंत डॉ. रामसुंदर दास,  नागरिकों ने भी आरती की ।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर बाबा घाट पर स्थित माता शबरी की प्रतिमा का अनावरण किया। मुख्यमंत्री ने 238 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन, शिलान्यास भी किया। मुख्यमंत्री ने 50 कुम्हार परिवारों(हितग्राहियों) को नि:शुल्क इलेक्ट्रॉनिक चाक वितरण किया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news