जान्जगीर-चाम्पा

मोती चंद्र महाराज के 18वें समाधि दिवस पर भंडारा
14-Apr-2022 3:36 PM
मोती चंद्र महाराज के 18वें समाधि दिवस पर भंडारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 14 अप्रैल ।
मोती चंद्र महाराज साईं राम के 18 वें समाधि दिवस पर इस वर्ष भी वृहद भंडारा एवं साईं भजन का आयोजन किया गया नारायण सागर रोड शनी मंदिर के पास श्री मोती चंद्र महाराज साईं राम के समाधि स्थल पर प्रात: 4:00 बजे से ही पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हो गया था। सर्वप्रथम श्री मोती चंद्र महाराज का समाधि स्नान एवं उसके बाद समाधि में चादर चढ़ाई गई उसके पश्चात नगर संकीर्तन प्रभात फेरी  के रूप में नगर भ्रमण किया गया वही प्रात: 11:00 बजे सक्ती  श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा साईं भजन प्रारंभ किया गया तथा 12:00 बजे भजन का समापन पश्चात महामंगल आरती तथा प्रसाद वितरण किया गया इस अवसर पर जहां पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया था वही समाधि स्थल की साज सज्जा आकर्षक ढंग से की गई थी भजन के समय सभी साईं समिति के सदस्यों ने एक से एक भजन गाकर सबको मंत्रमुग्ध किया।
 वही रात्रि 7 बजे से भंडारा प्रारंभ होते ही हजारों की संख्या में लोगों ने भंडारे के आयोजन में भाग लिया।

श्री मोती चंद्र महाराज जिन्हें श्रद्धालु आज साईं राम के नाम से पुकारते हैं उनके 18 वें समाधि दिवस पर एक बार फिर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा आज हुए भंडारा भजन एवं नगर संकीर्तन में  माहौल  भक्ति मय हो उठा शिर्डी के साईं बाबा एवं भगवान श्री सत्य साईं बाबा के अनन्य भक्त श्री मोती चंद्र महाराज के पूजा अर्चना के लिए श्रद्धालु सुबह से ही आने लगे थे रामनवमी के दिन समाधि दिवस के अवसर पर श्री सत्य साईं सेवा समिति द्वारा वृहद रूप से रात्रि भंडारा का आयोजन किया गया था जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने   भंडारा में भाग लेकर प्रसाद प्राप्त किया वही इस आयोजन में सक्ती नगर एवं आसपास के ग्रामीण इलाकों सहित जांजगीर चांपा सारंगढ़ बाराद्वार महासमुंद रायगढ़ बिलासपुर एवं अन्य स्थानों से श्रद्धालु दूर-दूर से पहुंचते हैं श्री मोतीचंद्र महाराज का जन्म छत्तीसगढ़ बिलासपुर के निपनिया नगर में हुआ था और उन्होंने अपनी शिक्षा उड़ीसा बालेश्वर एवं छत्तीसगढ़ रायपुर में पूर्ण की श्री मोती चंद्र महाराज आज से 22 वर्ष पूर्व  आए थे तब उन्होंने अपनी शक्ति का वर्णन नहीं किया था लेकिन 7 वर्ष की अवधि में जिन भक्तों ने उनके साथ समय बिताया तथा समाधि के पश्चात 17-18 वर्ष में जो पीडि़त व्यक्ति समाधि में जाकर मत्था टेका उन लोगों को महाराज की शक्ति का एहसास हुआ और महाराज साईं राम ने उन लोगों पर कृपा कि ऐसे ही भक्त आज श्री महाराज के अंदर अटूट शक्ति को प्रमाणित करने के लिए काफी हैं जिन लोगों ने श्री महाराज साईं राम के साथ समय बिताया उन्हें महाराज जी ने कुछ न कुछ अनुभव अवश्य कराया भगवान श्री सत्य साईं बाबा एवं शिर्डी के साईं बाबा पर हमेशा आस्था रखने वाले श्री महाराज अपने शब्दों से साईं राम का हमेशा उच्चारण  करते थे और लोगों को मानवता की सीख भी देते थे श्री महाराज के द्वारा किए गए चमत्कारिक कार्य एवं उनकी आकर्षक छवि के कारण देखते ही देखते उनसे सैकड़ों परिवार जुड़ गए।

 अपनों से जुड़े भक्तों को श्री महाराज ने कुछ न कुछ दिया ही है यही कारण है कि आज भी समाधि दिवस के 17 वर्ष पूर्ण होने पर सक्ती नारायण सागर रोड या सक्ती नगर वासी ही नहीं वरन रायपुर रायगढ़ जांजगीर चांपा सारंगढ़ बाराद्वार एवं उड़ीसा तथा कई स्थानों से लोगों के आस्था के संगम महाराज श्री साईं राम के समाधि  दर्शन करने एवं भंडारा में प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते हैं श्रीमोती चंद्र महाराज ने शिर्डी के साईं बाबा एवं भगवान श्री सत्य साईं बाबा की तरह ही सभी धर्मों को एक नजर से देखने मानने एवं अनुसरण करने पर बल दिया उसके लिए हिंदू मुस्लिम सिख इसाई पारसी अमीर गरीब एवं सभी जाति के लोग एक समान थे श्री महाराज  अचूक भविष्यवाणी और गंभीर बीमारी का इलाज अपनी शक्ति से करते थे जिनके लिए साईं राम महाराज को जन्म जन्मांतर तक याद किया जाएगा भक्तों का मानना है कि यह पावन स्थल एक दिन अपनी ख्याति के लिए दुनिया भर में जाना जाएगा।

समिति के सदस्यों एवं साईं भक्तों ने क्रमानुसार महाराज जी के समाधि स्नान सुबह 4:00 बजे नगर संकीर्तन सुबह 5:00 बजे महा मंगल आरती सुबह 5:30 बजे श्री साईं भजन सुबह 11:00 बजे सत्य साईं सेवा समिति द्वारा महाभोग  11:30 बजे तथा 12 बजे प्रसाद वितरण शाम 6:00 बजे से साईं भजन एवं महा मंगल आरती की गई उसके पश्चात  रात्रि 7 बजे से भंडारा प्रारंभ किया गया  वृहद भंडारा के आयोजन में सभी श्रद्धालु को व्यवस्थित रूप से भोजन खिलाने  के लिए सभी वर्गों द्वारा सहयोग किया गया वही नगर में इस आयोजन की प्रशंसा की गई
श्री मोती चंद्र महाराज के संबंध में जिज्ञासा देखने को मिली
सक्ती शहर एवं अन्य शहरों से आए भक्तों ने श्रीमोती चंद्र महाराज साईं राम की शक्ति एवं चमत्कार जानने लोगों से चर्चा करते देखे गए वहीं उनसे जुड़े लोगों ने अपने  अनुभव को सभी लोगों के साथ बाँटा इस धार्मिक संगम में कुछ श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू छलक पड़े तो कुछ लोगों ने अपने को सौभाग्यशाली माना कि वे साईं राम के साथ  रहे वहीं कुछ लोगों ने भगवान तुल्य साईं राम के साथ यहां रहते हुए  मिलन नहीं होने पर अफसोस जताया श्री मोती चंद्र महाराज साईं राम के समाधि स्थल पर मत्था टेकते हुए साईं राम का दर्शन कर श्रद्धालु अभिभूत हुए भंडारे के आयोजन की सराहना हुई श्रीमोती चंद्र महाराज के समाधि दिवस पर आयोजित भंडारे को नगर में श्रद्धा एवं भक्ति पूर्ण रचनात्मक कार्य के रूप में देखा गया है श्रद्धालुओं का इस संबंध में कहना था कि भंडारा के माध्यम से आज हजारों श्रद्धालु साईं राम की शक्ति एवं चमत्कार के संबंध में जानकारी प्राप्त कर रहे हैं और साईं भक्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है वही इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल पर लोग शीश झुकाकर अपने दुखों से मुक्ति पा रहे हैं

पूजा अर्चना कर भक्तों ने समाधि पर मत्था टेका श्री मोती चंद्र महाराज साईं राम के समाधि पर नगर के आम जनों के साथ साथ गणमान्य नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों ने भी मत्था टेका उक्त आयोजन में भंडारा के आयोजन में भाग लेने आए भक्तों ने समाधि स्थल पर पूजा अर्चना कर भंडारा में भाग लियाश्री सत्य साईं सेवा समिति का कराया गठनश्री मोती चंद्र महाराज ने सक्ती आकर ना केवल अपने चमत्कार एवं अपनी शक्ति से लोगों के दुख दूर किए बल्कि वे अपने से जुड़े भक्तों को श्री सत्य साईं सेवा समिति से जोड़ कर मानव सेवा एवं परोपकार के कार्य को आगे बढ़ाने अतुलनीय कार्य किया सक्ती में श्री मोती चंद्र महाराज के द्वारा श्री सत्य साईं सेवा समिति का गठन कराया गया था वह संगठन आज अपने 22 वर्षों से अधिक के इतिहास में अनेक रचनात्मक कार्य जैसे मरीजों का मुफ्त इलाज  के लिए उन्हें पुट्टपर्ती के श्री सत्य साईं सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में ले जाकर इलाज कराना गरीबों को भोजन वितरण करना नैतिक शिक्षा संबंधी बच्चों को जानकारी देना एवं वर्षभर शहरी एवं ग्रामीण अंचल में धार्मिक आयोजन भजन कीर्तन तथा मानव सेवा के कई कार्य समिति के द्वारा किए जाते हैं जहां वर्ष में दो बार श्री सत्य साईं सेवा समिति के सदस्य पुट्टपर्ती श्री सत्य साईं बाबा के हॉस्पिटल एवं आश्रम में अपनी सेवा देकर जन कल्याणकारी कार्यक्रमों में अपना हाथ बढ़ाते हैं वही सक्ती नगर में श्री सत्य साईं सेवा समिति के द्वारा प्रत्येक सप्ताह में  दो बार साईं भजन का आयोजन किया जाता है वर्तमान समय में श्री सत्य साईं सेवा समिति सक्ती की रचनात्मक मानव सेवा एवं धार्मिक कार्यों से एक अलग पहचान बनी है

श्री मोती चंद्र महाराज के समाधि दिवस पर आयोजन को सफल बनाने साईं भक्तों में गोविंद यादव  राव सर चक्रवर्ती सर  प्रमोद यादव अमित शर्मा मनोज यादव दिवाकर देवांगन   संजय गोपाल जीवन श्रीवास निरंजन यादव  संजय अग्रवाल उमाशंकर देवांगन अमंक जोशी योगेश देवांगन ज्ञान देवांगन महेंद्र प्रधान देवेंद्र देवांगन  हितेश मरावी  गिरधारी जायसवाल  परमानंद श्रीवास विनोद खेतान  अभिमन्यु जायसवाल चंदू देवांगन नारायण देवांगन जय नारायण देवांगन ओम प्रकाश जायसवाल गौरव यादव स्वर्णिम यादव आशीष यादव गौरव देवांगन स्वामी यादव गुरु यादव अमन(राजा) देवांगन साईस गोपाल योगेश देवांगन  एवं सदस्यों ने अपना योगदान दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news