बीजापुर

अंबेडकर को किया याद, बाइक रैली, मुस्लिम समाज ने पिलाई शरबत
14-Apr-2022 9:30 PM
अंबेडकर को किया याद, बाइक रैली, मुस्लिम समाज ने पिलाई शरबत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 अप्रैल।
भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सर्व समाज के लोगों ने नगर में बाईक रैली निकाली। रैली के दौरान जयभीम के नारों से बीजापुर गुंज उठा था।

स्थानीय सांस्कृतिक मैदान से बाइक रैली निकाल कर नया बस स्टैंड पर स्थित डॉ. अम्बेडकर की प्रतिमा पर सर्व समाज के द्वारा माल्यार्पण और दीप जला कर जय भीम नारे लगायें। इसके बाद बाइक रैली मुख्यमार्ग से गुजरते हुए मस्जिद के पास मुस्लिम समाज द्वारा रैली को रोका गया। जहां मुस्लिम समाज द्वारा सभी को ठंडा शर्बत पिलाई गई। जिसके बाद बाइक रैली मुख्यमार्गों से गुजरते हुए सांस्कृतिक भवन के पास आमसभा में तब्दील हो गई। आमसभा में वक्ताओं ने डॉ भीमराव अंबेडकर को याद करते हुऐ उनके जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व क्षेत्रीय विधायक विक्रम मंडावी ने डॉ. भीमराव अंबेडकर को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब एक महापुरुष थे, उनके विचार आज भी युवाओं को प्रेरित करते हैं उन्हें समानता और ज्ञान का प्रतीक माना जाता है। उन्हें किसी खास झंडे या राजनैतिक विचार में नही बंधा जा सकता।

रायपुर से आये एडवोकेट केडी टंडन व इंजीनियर एमपी मधुकर, सुनील कोल्हाड ने भी बाबा साहेब के विचारो को व्यक्त किया।इस अवसर पर शंकर कुडियम, नीना रावतिया उद्दे, अजय सिंह, लालू राठौर, नरेंद्र बुरका, सदानंद मांझी मांझी, याकूब खान, योगेश दुर्गम, राकेश गिरी, कमलदास झाडी, कमलेश पैंकरा, सकनी चंदैया, अमित कोरसा, तारकेश्वर सिंह, कैलाश रामटेके, कामेश्वर दुब्बा, अयूब खान, सुशील हेमला, रैमनदास झाडी, आदिनारायण पुजारी, पीआर भगत, मनोज कावटी, के अलावा समाज के प्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

कार्यक्रम में जिले का विभिन्न क्षेत्रों में नाम रौशन करने वाले लोगों सम्मानित किया गया, जिसमें स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, समाज सेवा, लेखन, पत्रकारिता सहित खेल और नृत्य भी शामिल रहे। कार्यक्रम के दौरान जगदीश झाडी के सहयोगियों द्वारा मनमोहक गीतों से सभी का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के अंत में आयोजन समिति के सर्व समाज प्रमुख कामेश्वर दुब्बा ने आभार व्यक्त किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news