बीजापुर

क्रूस पर प्रभु यीशु ने दिए थे सातवी वाणी
15-Apr-2022 9:14 PM
क्रूस पर प्रभु यीशु ने दिए थे सातवी वाणी

 मसीही समाज द्वारा गुड फ्राइडे मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 15 अप्रैल।
प्रभु यीशु के क्रूस पर चढ़ाए जाने की याद में शुक्रवार को मसीही समुदाय गमगीन माहौल में गुड फ्राइडे मनाया। यीशु मसीह के कई चमत्कार देखकर कट्टरपंथी यहूदी ईष्र्या करने लगे। प्रभु के कंधों पर लकड़ी के क्रूस को रखकर पहाड़ी व कटीले रास्ते पर चलाया गया। सिर पर कांटों का ताज पहनाया गया। प्रभु के हाथों व पैरों में कीलों को ठोका गया। क्रूस पर 6 घंटे लटकाया गया। इस दौरान यीशु मसीह ने 7  वचन दिये। इनमें पहला-हे पिता इन्हें क्षमाकर क्योंकि ये नहीं जानते कि ये क्या कर रहे हैं,  दूसरा- मैं तुझसे सच कहता हूं कि आज ही तू मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा। तीसरा-हे नारी देख ये तेरा पुत्र है तब उस चेले से कहा यह तेरी माता है। चौथा-इलोई इलोई लमा शबक्तनी हे मेरे परमेश्वर, हे मेरे परमेश्वर, तूने मुझे क्यों छोड़ दिया, पांचवां-मैं प्यासा हूं। छठा-पूरा हुआ। सातवां- हे पिता मैं अपनी आत्मा तेरे हाथों में सौंपता हूं।

एप्राता मेथोडिस्ट चर्च के पास्टर रेव्ह. सुदर्शन कश्यप ने गुड फ्राइडे पर प्रभु यीशु के बारे में विस्तार से बताया। प्रभु यीशु को शुक्रवार की सुबह 9 बजे क्रूस पर चढ़ाया गया और उसी दिन सूर्यास्त से पहले कब्र में रख दिया गया। उस समय प्रभु यीशु की आयु केवल 33 वर्ष की थी। जब प्रभु को क्रूस पर चढ़ाया गया तो उनके बांयी व दायीं ओर एक-एक डाकू को भी क्रूस पर लटकाया गया और उनको भी मृत्युदंड दिया जा रहा था। एक डाकू ने कहा कि क्या तू मसीह नहीं तो फिर तू अपने आप को और हमें बचा।

बाइबिल के अनुसार प्रभु ने ईश्वर जगत से ऐसा प्रेम किया कि उसने अपना इकलौता पुत्र दे दिया, ताकि जो उस पर विश्वास करे वह नाश न हो वरन् अनंत जीवन पाए। गुड फ्राइडे के अवसर पर साथ वाणियो को विस्तार से चर्च के स्थानीय सदस्यों ने प्रकाश डालते हुए पहली वाणी वंदना रावतीया, दूसरी वाणी मनीराम कश्यप, तीसरी वाणी सूर्यकांता कुलदीप, चौथी वाणी, सिंधुमती रावतीया, पांचवीं वाणी वेलमा सपना रावतीया, छठवी वाणी मिली सत्यम, सातवी वाणी जयमती कश्यप ने कहा।

गुड फ्राइडे के अवसर पर एप्राता मेथोडिस्ट चर्च में मुख्य रूप से माधुरी कुलदीप,आर एस कुलदीप, नीना रावतीया उद्दे, दशमी मांझी, सुनीता हाई, प्रवीण कुलदीप, बेनहुर रावतीया, पंकज कुलदीप, ममता कुलदीप, बीरेंद्र देवांगन, अनिता देवांगन, बेनजीर रावतीया, नीतू हाई, रॉबिन सन लाल,सलीम हाई, प्रवीण उद्दे, ज्योति साइमन, प्रीति खलखो, सिमरन, शारोन, रुबिका, शिमरथ नेहल रावतीया, रिद्धिमा कुलदीप, अंशिका, अदन, एंजल, एंजलीना, ब्लेसी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news