जान्जगीर-चाम्पा

गौ सेवा समिति ने की गायों के लिए पानी की व्यवस्था
17-Apr-2022 4:41 PM
गौ सेवा समिति ने की गायों के लिए पानी की व्यवस्था

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 17 अप्रैल।
पूरे प्रदेश भर में सडक़ों में विचरण कर रहे गायों को जहां चारा नहीं मिल पाने के कारण उनके स्वास्थ्य पर खराब असर पड़ रहा है, वही तेज गर्मी की तपिश के कारण एवं शहर एवं ग्रामीण अंचल में उनके पेयजल की व्यवस्था नहीं होने के कारण गाय एवं अन्य पशुओं के कंठ सूखने लगे हैं, ऐसे में सक्ती नगर पालिका सीमा क्षेत्र में समाजिक संगठन गौ सेवा समिति सक्ती के द्वारा गायों एवं अन्य पशुओं के पेयजल की व्यवस्था के लिए प्रमुख चौक चौराहों एवं उचित स्थल पर सीमेंट से बनी कोटना रखकर पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित कर रहे हैं। जहां गौ सेवा समिति के द्वारा इस तरह के कार्य से नगर एवं ग्रामीण अंचल में उनकी प्रशंसा हो रही है, वही अन्य सामाजिक संगठनों को सेवा के क्षेत्र में कार्य करने के लिए गौ सेवा समिति प्रेरित कर रहा हैै।

इस संबंध में गौ सेवा समिति के पदाधिकारी लाखन नामदेव ने बताया कि हनुमान जन्मोत्सव पर गायों को सभी स्थल पर पीने का पानी उपलब्ध हो सके, इस उद्देश्य से गौ सेवा समिति के सभी सदस्यों के सहयोग से शहर के विभिन्न स्थानों में कोटना रखकर पेयजल की व्यवस्था की गई है ज्ञात हो कि गौ सेवा समिति पिछले कई महीने से दुर्घटनाग्रस्त गायों के इलाज उनके देखरेख तथा उनको गौशाला पहुंचाने तथा समय-समय पर गायों की सुरक्षा के लिए शासन प्रशासन से मांग कर गायों की सुरक्षा सुनिश्चित करने पर भी प्रयासरत रहते हैं। गोपाष्टमी के त्यौहार पर गाय की पूजा एवं हिंदू धर्म में गायों की महत्व के बारे में भी गौ सेवा समिति के द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता हैै।

 इस अवसर पर मयंक ठाकुर, शैलेश यादव , डोमेन देवांगन , शैलेंद्र यादव , स्वप्निल चौबे, लाखन नामदेव, कामेश सोनी, अनुराग चौबे, शुबेंद्र ठाकुर , हर्ष अग्रवाल , सोमेश सोनी, हर्ष देवांगन दीपेश गावेल, भारत साहू, एवं गौ सेवा समिति के सदस्यों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news